Advertisement

Bigg Boss 10: स्वामी ओम बने राजा, सिलेब्स को मिला सीक्रेट टास्क

बिग बॉस 10 हर बीतते दिन के साथ रोमांचक होता जा रहा है. अब घर में लग्जरी बजट टास्क आने वाला है, जिसमें सिलेब्स को सीक्रेट टास्क मिलेगा.

सलमान खान सलमान खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

हर गुजरते दिन के साथ 'बिग बॉस 10' रोमांचक होते जा रहा है. नॉमिनेशन के बाद घर का माहौल और भी खराब हो गया है. बिग बॉस ने इस खेल में और रोमांच पैदा करने के लिए कंटेस्टेंट्स को लग्जरी बजट टास्क दे दिया है.

इस टास्क का नाम है 'राजा और रंक'. सिलेब्स इसमें रंक हैं और इंडियावाले राजा. स्वामी ओम को राजा बनाया जाएगा, मनवीर राजकुमार होंगे, नितिभा राजकुमार की पत्नी होंगी और लोकेश राजा की बेटी. नवीन राजा के दामाद के रूप में दिखेंगे वहीं मनु मामा बनेंगे. क्यों है ना ये टास्क दिलचस्प.

Advertisement

Bigg Boss 10: प्रियंका जग्गा के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने किया उनके बारे में चौंकाने वाला खुलासा
सिलेब्स की तरफ से गौरव चोपड़ा को राजा के सलाहकार की भूमिका निभानी होगी. वहीं लोपामुद्रा और करण मेहरा कुक बनेंगे, रोहन को मनोरंजन करने का रोल दिया गया है. बानी बॉडीगार्ड बनेंगी और राहुल, मोनालिसा सेवक का किरदार निभाएंगे.

सिर्फ इतना ही नहीं सिलेब्रिटी टीम को 11 सीक्रेट टास्क भी दिए जाएगे, जो उन्हें राजा से छुप कर करना होगा.

लगता है बिग बॉस में एंटरटेंमेंट का हेवी डोज मिलने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement