Advertisement

'बिग बॉस 10' के इस कंटेस्टेंट ने क्यों छिपाया शादी का सच!

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' में आया हर कंटेस्टेंट किसी न किसी वजह से कंट्रोवर्सी में फंसा नजर आता है लेकिन वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट साहिल आनंद अभी तक ऐसी किसी भी बात से बचे हुए थे. हाल में खबर आई है कि साहिल आनंद शादीशुदा हैं. 

साहिल आनंद साहिल आनंद
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

'बिग बॉस 10' में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले साहिल आनंद अभी तक किसी भी कंट्रोवर्सी में नहीं फंसे थे. लेकिन अब उनकी साफ सुथरी इमेज पर दाग लगता नजर आ रहा है. हो गए न हैरान, हाल में द टाइम्स हो इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक साहिल शादीशुदा हैं.

Bigg boss: प्रियंका जग्गा के अलावा इन हस्तियों की होने जा रही है वाइल्ड कार्ड एंट्री?

Advertisement

जी हां, साहिल शादीशुदा हैं लेकिन सोचने वाली बात ये हैं कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने इस बात को छिपाया क्यों? पहले ये बातें सातने आई थीं कि साहिल किसी रजनीत मोंगा को डेट कर रहे हैं लेकिन अब पता चला है कि इन दोनों की शादी हो चुकी है.

इस खुलासे के बाद तो यही लगता है कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट साहिल आनंद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ज्यादा ही सीक्रेटिव हैं. टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल ने 2011 दिसंबर में लव मैरिज की थी. साहिल की वाइफ रजनीत की जॉब में बहुत ज्यादा ट्रैवल करना पड़ता है इसलिए ये दोनों ज्यादातर साथ नहीं होते.

इस बात का पता चलने के बाद ये सोचने वाली बात है कि साहिल ने क्यों इस बात को छिपा कर रखा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement