Advertisement

BIGG BOSS 11: पुनीश संग बढ़ती नजदीकियों पर बोले बंदिगी के बॉयफ्रेंड- वो मेरे लायक नहीं

बिग बॉस के घर में पुनीश शर्मा और बंदिगी कालरा की बढ़ती नजदीकियों को देखकर बंदिगी के बॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल ने कहा है कि वो मेरे लायक ही नहीं है.

बॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल के साथ बंदिगी कालरा बॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल के साथ बंदिगी कालरा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

बिग बॉस के घर में पुनीश शर्मा और बंदिगी कालरा की बढ़ती नजदीकियों को देखकर बंदिगी के बॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल ने कहा है कि वो मेरे लायक ही नहीं है.

आजकल घर में पुनीश और बंदिगी का रोमांस खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ ही रहते हैं. जब घर की लाइट बंद हो जाती है तब दोनों एक दूसरे से घंटो बात करते हैं. दोनों को एक-दूसरे का हाथ पकड़े और किस करते हुए भी देखा गया है.

Advertisement

Bigg Boss: पुनीष शर्मा ने बंदगी से कहा- अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ दो

हाल ही के एक एपिसोड में दोनों को अपने भविष्य के बारे में बात करते हुए देखा गया था. बंदिगी का कहना था कि उनका पहले से ही एक बॉयफ्रेंड है, इसीलिए वो डर रही हैं कि बाहर जाकर क्या होगा. इस पर पुनीश ने उनसे कहा कि वो अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ कर उनके साथ रहें.

यह सब बंदिगी के प्रोड्यूसर बॉयफ्रेंड डेनिस टीवी पर देख रहे हैं और उन्हें इस बात का बहुत बुरा भी लगा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बंदिगी संग अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- मैं बंदिगी के संग अपनी सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. प्लीज, अब यह मत पूछिएगा कि अगर हम डेट कर रहे थे तो हमारी साथ में कोई तस्वीर क्यों नहीं है. वो मेरे लायक थी ही नहीं.

Advertisement

Bigg Boss 11: हर हफ्ते 8 लाख मिल रहे हैं हिना को, जानें शिल्पा और विकास की फीस

आपको बता दें कि घर में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. ढिंचैक पूजा और प्रियंका शर्मा घर में आने वाले हैं. दरअसल घर का नियम तोड़ने के कारण प्रियांक को घर से बाहर निकाल दिया गया था. विकास गुप्ता और आकाश डडलानी के झगड़े में विकास को सपोर्ट करते हुए प्रियांक ने आकाश को धक्का दे दिया था. घर में हिंसा करने को लेकर बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement