Advertisement

BIGG BOSS11: गेट खुला देख घर से भाग रहा था ये कंटेस्टेंट, पकड़ा गया

बिग बॉस के घर से विकास गुप्ता ने भागने की कोशिश की. हालांकि उन्हें पकड़ लिया गया और रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें घर में बनी काल कोठरी में डाल दिया गया है.

बिग बॉस का एक सीन. फोटो ट्विटर से साभार. बिग बॉस का एक सीन. फोटो ट्विटर से साभार.
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

बिग बॉस के इस सीजन में जो कुछ हो रहा है, वो शायद पहले कभी नहीं हुआ. शो को शुरू हुए दस दिन हो गए हैं. इससे दो कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं. इनमें से एक हैं प्रियांक शर्मा और दूसरे हैं जुबैर खान. अब सुनने में आ रहा है कि एक कंटेस्टेंट ने खुद ही घर से भागने की कोशिश की है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास गुप्ता एक गेट खुला देखकर घर से भाग गए थे. बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स की गलती की वजह से बिग बॉस के घर का एक दरवाजा खुला रह गया था. जब विकास ने ये खुला दरवाजा देखा, तो वो तुरंत वहां से भाग निकले. हालांकि थोड़ी देर बाद उन्हें पकड़कर वापस लाया गया. मगर घर से भागकर उन्होंने बिग बॉस के घर का नियम तोड़ा, इसलिए उन्हें कालकोठरी में डाल दिया गया है.

जुबैर ने कहा-सलमान किस भाई के पास और किस हीरोइन के साथ जाता है सब रिपोर्ट है'

कहा जा रहा है कि इससे पहले उनका हिना खान से काफी झगड़ा हो गया था. इससे घर वाले भी परेशान थे और विकास भी काफी अपसेट थे. ऐसे में जब उन्हें दरवाजा खुला दिखा, तो उन्होंने भागने में देर नहीं की.

Advertisement

वैसे जब से विकास ने घर में एंट्री ली है, वह हर झगड़े में कहीं न कहीं किसी न किसी तरह से शामिल हैं. शिल्पा शिंदे से लेकर अर्शी खान और आकाश ददलानी तक उनकी हर किसी से बहस हो चुकी है.

तीसरे दिन बिग बॉस के घर आया गधा, सिर्फ आकाश से हुई दोस्ती

जहां तक कालकोठरी में डाल दिए जाने की बात है, तो एक तरफ तो ये उनके लिए सजा की तरह है, लेकिन दूसरी तरफ इससे उन्हें थोड़ा शांत होने का मौका मिलेगा. बिग बॉस के घर से दूसरी खबर ये आ रही है कि प्रियांक को कुछ दिन बाद दोबारा घर में वापस बुला लिया जाएगा.

Bigg Boss11 के पहले एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुईं 'भाभी जी', छलक गए आंसू

बता दें इससे पहले बिग बॉस के कंटेस्टेंट जुबैर खान को भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. शनिवार के वीकेंड वार एपिसोड में दबंग सलमान ने घरवालों की क्लास लगाई थी, लेकिन सबसे ज्यादा गुस्सा उतारा था जुबैर खान पर. इसके बाद जुबैर इतनी टेंशन में आ गए थे कि उन्होंने बहुत सारी नींद की गोलिया खा ली थीं, इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने सलमान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement