Advertisement

Bigg boss 11 के पहले दिन ही बवाल, साइको कहने पर रो पड़ीं 'भाबी जी'

बिग बॉस 11 के पहले ही दिन कंटेस्टेंट में मचा घमासान, जानें किस सदस्य की किसके साथ रही फाइट:

पहले दिन शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता में जमकर बहस हुई. पहले दिन शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता में जमकर बहस हुई.
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

बिग बॉस 11 का पहला दिन ही कंटेस्टेंट के झगड़ों का गवाह रहा. शि‍ल्पा शिंदे से जुबैर खान तक कई कंटेस्टेंट पहले ही दिन आपस में भिड़ गए. शिल्पा शिंदे और टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के बीच पुराने मुद्दे को लेकर तू-तू मैं-मैं इस चरम पर पहुंच गई कि विकास ने शिल्पा को साइको और मेंटली चैलेंज्ड तक कह डाला.

देखें बिग बॉस 11 के घर पहले ही दिन कौन सा कंटेस्टेंट किससे भि‍ड़ा:

Advertisement

Bigg boss 11: 'भाबी जी' घर में हुईं कैद, सलमान के सामने ही पुराने सहयोगी से भिड़ीं

फाइट 1 (शि‍ल्पा शिंदे वर्सेज विकास गुप्ता): शि‍ल्पा और विकास के  झगड़े के दौरान एक-दूसरे को गलत साबित करने की कोशिश में लगे रहे. बहस के दौरान विकास ने शिल्पा से कहा, 'आपको बहुत समय से स्क्रीन टाइम नहीं मिला, इसलिए जबर्दस्त ड्रामा करती हो. कोई काम नहीं मिला तो यहां आ गईं. मुझे पता होता आप यहां आएंगी तो सौ परसेंट नहीं आता.' शि‍ल्पा ने भी विकास को खरी खोटी सुनाई, इसी दौरान विकास का पारा इस कदर चढ़ा कि उन्होंने शि‍ल्पा को साइको और मेंटली चैलेंज्ड बोल दिया. तभी घर के बाकी सदस्यों ने दोनों को शांत करने की कोशि‍श की और फिर आखि‍र शि‍ल्पा शिंदे रोते हुए इस झगड़े ये बाहर हो गईं.

Advertisement

BIG BOSS में झगड़े कराएगी ये कंटेस्टेंट, अफरीदी को बता चुकी है लवर

फाइट 2 (जुबैर खान वर्सेज पुनीष शर्मा): जुबैर खान एक एडल्ट जोक के साथ घरवालों के साथ बातचीत शुरू करते हैं. सिंगर सपना चौधरी जुबैर को महि‍लाओं के सामने उनकी उचित भाषा में बोलने के लिए कहती हैं. पुनीष भी सपना को इस बात के लिए सपोर्ट करते नजर आते हैं. पुनीष के बीच में आने पर जुबैर उससे भीड़ जाते हैं. बहसबाजी इस कदर बढ़ जाती है कि जुबैर, पुनीष को धमकी देने लगते हैं.

फाइट 3 (लव त्यागी वर्सेज विकास गुप्ता): बिग बॉस शो में घरवाले और पड़ोसी थीम के बारे में कंटेस्टेंट को बताते हैं. इसके मुताबिक घरवालों को पड़ोसी कंटेस्टेंट के लिए खाना बनाने का काम सौंपा जाता है. लेकिन पड़ोसियों की खाने को लेकर डिमांड के चलते फिर एक नया बखेड़ा खड़ा हो जाता है. खाने की फरमाइशों को को लेकर लव त्यागी और विकास गुप्ता के बीच तनातनी हो जाती है. अब आने वाले दिनों में पड़ोसी सदस्यों को खाना खि‍लाने के निर्देश को लेकर यकीनन एक बड़ा झगड़ा सामने आने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement