Advertisement

Bigg Boss 11 की विनर बनीं शिल्पा शिंदे, आखिरी दौर में बाहर हुईं हिना खान

बिग बॉस 11 को अपना विनर मिल चुका है. शिल्पा शिंदे के सिर पर विनर का ताज सज चुका है. फिनाले में उन्होंने हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को पीछे छोड़ दिया.

Bigg Boss 11 की विजेता बनीं शिल्पा शिंदे Bigg Boss 11 की विजेता बनीं शिल्पा शिंदे
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

बिग बॉस 11 को अपना विनर मिल चुका है. शिल्पा शिंदे के सिर पर विनर का ताज सज चुका है. फिनाले में उन्होंने हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को पीछे छोड़ दिया. हिना खान फर्स्ट रनर अप रहीं, वहीं विकास गुप्ता सेकंड रनर अप रहे.

शिल्पा को 44 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं. सीजन की शुरुआत से ही शिल्पा मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त रही हैं.

Advertisement

शिल्पा के शो जीतने के बाद उनके भाई आशुतोष ने ट्विटर पर उनके संग सेल्फी पोस्ट की है.

फिनाले में जनता को लाइव वोटिंग का भी मौका दिया गया था. 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोली गई थीं. आपको बता दें कि फिनाले शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर खबरें आने लगी थीं कि शिल्पा जीत जाएंगी. यह सब देखते हुए उनके भाई आशुतोष ने ट्विटर पर लिखा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और लाइव वोटिंग के लिए तैयार रहें.

फिनाले में उन्होंने विकास गुप्ता के साथ मैं नागिन तू सपेरा गाने पर डांस किया. आपको बता दें कि विकास के साथ शिल्पा का शो से पहले से ही 36 का आंकड़ा रहा है. बिग बॉस की शुरुआत के 5 हफ्ते शिल्पा ने विकास को बहुत परेशान भी किया था. इसके बाद विकास ने घर से भागने की कोशिश भी की थी.

Advertisement

ओवरकॉन्फिडेंस होने का भी लगा आरोप:

शिल्पा शो में बार-बार यह कहती सुनाई देती थीं कि उनके फैंस उन्हें बचा लेंगे. इसके लिए सलमान ने भी उन्हें चेतावनी दी थी कि इतना ओवर कॉन्फिडेंट होना सही नहीं है क्योंकि हिना और विकास के भी बाहर बहुत से फैंस हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement