Advertisement

Bigg Boss 11 के घर पहुंचीं 'अंगूरी भाभी', सामने आया FIRST LOOK!

बिग बॉस 11 में कंटस्टेंट की फाइनल लिस्ट को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच सलमान खान ने फर्स्ट सेलिब्रेटी कंटस्टेंट का लुक आउट कर दिया है. जानें, कौन है ये एक्ट्रेस...

सलमान खान और शि‍ल्पा शि‍ंदे सलमान खान और शि‍ल्पा शि‍ंदे
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

टीवी का सबसे पसंदीदा शो बिग बॉस बस 1 दिन बाद शुरू हो जाएगा और उससे पहले ही सलमान खान ने पहली सेलिब्रेटी की झलक दिखा दी है. बैक लुक देखकर तो ऐसा लग रहा है कि ये टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे हैं. बता दें कि कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट अभी तक रिलीज नहीं की गई है.

कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर इस वीडियो में सलमान कहते हैं कि ये रही इंडिया की सबसे चहेती... और वीडियो यहीं पर एंड हो जाता है.

Advertisement

वीडियो में सलमान खान पहले कंटेस्टेंट का परिचय कराते हैं. कंटेस्टेंट महिला है. उन्हें बैक साइड से दिखाया जाता है. उन्होंने पैरेट ग्रीन ड्रेस पहना रखा है. मेकर्स की ओर से जारी वीडियो में सलमान उनके नजदीक जाकर कहते हैं, ये हैं ये हमारी चहेती... हालांकि सलमान नाम नहीं लेते. न ही वीडियो इमं कंटेस्टेंट का चेहरा दिखाया जाता है. लेकिन अब जारी किए गए वीडियो में कंफर्म हो गया है कि शि‍ल्पा शि‍ंदे शो का हिस्सा हैं और उनका चेहरा भी दिखा दिया गया है.

Bigg Boss 11 के पहले एपिसोड में ये करते दिखे सलमान

बता दें कि बिग बॉस 11 एक अक्टूबर को ऑन एयर होने जा रहा है लेकिन इस शो के पहले एपिसोड यानी ग्रांड प्रीमियर की तस्वीर 'लीक' भी सामने आ चुकी है. दरअसल बिग बॉस 11 के ग्रांड प्रीमियर में हालिया रिलीज फिल्म 'जुड़वा 2' टीम पहुंची. इस फिल्म के स्टार वरुण धवन ने ट्विटर पर बिग बॉस की इस तस्वीर को शेयर किया. तस्वीर में सलमान खान फिल्म की कास्ट वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के साथ जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement