Advertisement

स्कूल में बिल्कुल शर्मीले नहीं थे लव, किया था प्रिंसिपल की बेटी को किस

बिग बॉस 11 में लव त्यागी को एक शर्मिले कंटेस्टेंट के रुप में जाना जाता है. हालांकि उन्होंने प्रियांक शर्मा को अपने स्कूल टाइम की एक ऐसी बात बताई, जिससे पता चलता है कि उस समय लव बिल्कुल भी शर्मीले नहीं थे.

लव त्यागी लव त्यागी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

बिग बॉस 11 में लव त्यागी को एक शर्मिले कंटेस्टेंट के रुप में जाना जाता है. हालांकि उन्होंने प्रियांक शर्मा को अपने स्कूल टाइम की एक ऐसी बात बताई, जिससे पता चलता है कि उस समय लव बिल्कुल भी शर्मीले नहीं थे.

एक अनदेखे वीडियो में लव, प्रियांक, आकाश और पुनीश  बात करते दिख रहे हैं. प्रियांक कहते हैं कि अपने स्कूल के समय में वो कैसेनोवा थे. वहीं, लव बताते हैं कि स्कूल के समय वो किस करते हुए पकड़े गए थे.

Advertisement

पुनीश-आकाश की खैर नहीं, बिग बॉस ने विकास गुप्ता को दिया सीक्रेट टास्क

उन्होंने बताया- मैं दिल्ली के स्कूल में पढ़ता था. मैं और मेरे प्रिंसिपल की बेटी एक-दूसरे की तरफ आकर्षित थे. एक दिन स्कूल के एक कोने में दोनों ने एक-दूसरे को किस कर लिया. हालांकि यह उनके प्रिंसिपल ने देख लिया था.

BIGG BOSS: विकास के खिलाफ ये है शिल्पा-पुनीश का गेम प्लान

इस घटना के बाद प्रिंसिपल ने लव के साथ तो कुछ नहीं किया, लेकिन अपनी बेटी का स्कूल चेंज करवा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement