Advertisement

घर से निकल बंदगी और अर्शी से मिले लव त्यागी, PHOTO VIRAL

लव त्यागी 7 जनवरी को बिग बॉस के घर से बाहर हो गए. घर से बाहर निकलते ही उन्होंने अर्शी खान और बंदगी कालरा से मुलाकात की. सोशल मीडिया में तीनों की तस्वीर वायरल हो रही है.

लव त्यागी, अर्शी खान, बंदगी कालरा लव त्यागी, अर्शी खान, बंदगी कालरा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

लव त्यागी 7 जनवरी को बिग बॉस के घर से बाहर हो गए. घर से बाहर निकलते ही उन्होंने अर्शी खान और बंदगी कालरा से मुलाकात की. सोशल मीडिया में तीनों की तस्वीर वायरल हो रही है. यह फोटो बंदगी के फैन पेज पर शेयर की गई है.

घर में तो तीनों अक्सर लड़ाई कर लेते थे, लेकिन बाहर जाने के बाद सब गिले-शिकवे भूल चुके हैं. लव ने बाहर आकर दिए इंटरव्यू में कहा कि शिल्पा शिंदे शो जीत सकती हैं और हिना और विकास टॉप 3 में होंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए हिना खान, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और लव त्यागी नॉमिनेटेड थे. शिल्पा को सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं. उन्हें 660 वोट्स, हिना को 446 वोट्स, विकास को 428 वोट्स और लव को 393 वोट्स मिले.

लव, विकास से सिर्फ 35 वोट्स से हार गए. लव के निकाले जाने की खबर कुछ दिनों से मीडिया में आ रही थी. उन्हें निकाले जाने से उनके फैंस बहुत गुस्से में हैं.

दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस ने वोटिंग लाइन्स बंद कर दी थी और मॉल में लाइव वोटिंग के जरिए इस हफ्ते एलिमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हुई. चारों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को मुंबई के एक मॉल में ले जाया गया था. वहां कंटेस्टेंट्स को मॉल में मौजूद लोगों से वोट मांगना था.

बिग बॉस के वोटिंग के बदली नियमों से लव के फैंस बहुत नाराज हो गए. उन्होंने शो के मेकर्स पर आरोप लगाया कि लव को बाहर करने के लिए उन्होंने ऐसा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement