Advertisement

Bigg Boss: सलमान ने दिया टास्क तो मीका बोले- भाई तो भाई है

बिग बॉस में वीकेंड के वार में इस बार मीका सिंह अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे

सलमान खान, मीका सिंह सलमान खान, मीका सिंह
पूजा बजाज
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

बिग बॉस के वीकेंड वॉर में इस बार मीका सिंह अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे. लेकिन जब मीका बिग बॉस में बतौर मेहमान पहुंचे तो उन्‍हें सलमान ने घरवालों की तरह एक टास्‍क दे दिया. इस टास्‍क में सिंगर मीका को इमोजी आइकन देखकर गाने पहचानने थे.

पहला गाना इस टास्‍क में 'बार बार देखो हजार बार देखो...', दूसरा गाना 'तेनू काला चश्‍मा जचदा'  और तीसरा गाना सलमान की सुपरहिट फिल्‍म सुल्‍तान से 'जग घुमया थारे जैसा न कोई'. इन सभी गानों को मीका ने पहचानने के साथ गाया भी.

Advertisement

अर्शी के जाने के बाद घर में काफी शांति छाई है, ऐसे में मीका सिंह के गानों का तड़का घर में रौनक लाने के लिए काफी है. सलमान भी मीका के साथ कई डांस स्‍टेप करते दिखाई दिए. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्‍ट करते हुए मीका सिंह ने सलमान खान की तारीफ में लिखा... भाई तो भाई है.

छाया है इन दिनों टाइगर का क्रेज

5 साल बाद भी टाइगर का क्रेज दर्शकों के दिलों में कम नहीं हुआ है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ के ओपनिंग डे प्रीडिक्शन का आंकड़ा तो फिल्म नहीं छू पाई लेकिन पहले दिन फिल्म ने 33.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह पहले ही दिन से टाइगर जिंदा है ने साल का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सलमान की फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement