Advertisement

सलमान की मां भी Bigg Boss फैन, चाहती हैं जीते सिर्फ ये कंटेस्टेंट

सलमान खान की मां सलमा खान भी हैं बिग बॉस की फैन, चाहती हैं ये कंटेस्टेंट जीते ये शो.

सलमान खान अपनी मां सलमा खान के साथ सलमान खान अपनी मां सलमा खान के साथ
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

शि‍ल्पा शिंदे के फैन्स यकीनन इस खबर को पढ़ने के बाद खुश हो जाएंगे, ज‍ब उन्हें पता चलेगा कि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के घर में भी शि‍ल्पा का एक फैन मौजूद है.

'गोरी मेम' बोलीं- बिग बॉस के घर गई तो मुझे गोली मार देंगे मेकर्स

बिग बॉस 11 के फिनाले को चंद ही दिन बचे हैं. शो में अकाश ददलानी के बाहर जाने के बाद चार फाइनल कंटेस्टेंट बचे हैं. हिना खान, विकास गुप्ता, शि‍ल्पा शिंदे और पुनीश शर्मा. दर्शकों में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जि‍ताने के लिए सोशल मीडिया पर सपोर्ट गेम भी शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर बिग बॉस विनर को लेकर चल रहे वोटिंग ट्रेंड में शि‍ल्पा शिंदे का नाम ही सबसे ऊपर आ रहा है. इसमें कोई दो राय नहीं कि शि‍ल्पा  के फैन्स का नंबर बाकी कंटेस्टेंट की बजाय अच्छा खासा देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि दर्शक शो की विनर के रूप में शि‍ल्पा को देख रहे हैं.

Advertisement

Bigg Boss से निकाले जाने पर भी नहीं बदला आकाश ददलानी का ये दावा

फैन्स की बात करें तो शि‍ल्पा का एक बड़ा फैन शो सलमान के घर में भी मौजूद है. सलमान किसका सपोर्ट कर रहे हैं इसका खुलासा नहीं हुआ, लेकि‍न उनकी मां सलमा खान बिग बॉस में शिल्पा की परफॉर्मेंस से बेहद खुश हैं.

एक्ट्रेस की सलाह, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को पागलखाने भेज दो

bollywoodlife.com में छपी खबर के मुताबिक, सलमान की मां सलमा बिग बॉस शो की विनर के रूप में शिल्पा को देखना चाहती है. सलमान के परिवार से जुड़े एक करीबी ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि सलमा की पसंद शि‍ल्पा हैं.

अकाश के छूने, किस करने से नाराज शि‍ल्पा ने कहा- अब किया तो...

क्या शि‍ल्पा इस शो को जीत पाएंगी? इसका खुलासा होने में महज 3 दिन बाकी हैं. 14 जनवरी को बिग बॉस फिनाले में विनर ट्रॉफी हिना खान, शि‍ल्पा शिंदे, पुनीश शर्मा या विकास गुप्ता में से किसके हाथ लगती है ये देखना मजेदार होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement