Advertisement

Bigg Boss से बाहर हुईं सपना चौधरी, हिना खान पर सवाल पूछा तो...

Bigg Boss से बाहर हुई सपना पहली बार फैन्स के लिए फेसबुक पर आईं लाइव. लाइव के दौरान फैन ने पूछा हिना खान पर सवाल, सपना ने दिया ये जवाब...

सपना चौधरी सपना चौधरी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना चौधरी मंगलवार को पहली बार फेसबुक पर लाइव नजर आईं. फेसबुक लाइव वीडियो में सपना ने फैन्स से उनके बॉलीवुड आइटम नंबर से लेकर बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे में कई सवाल पूछे. बिग बॉस से बाहर आने के बाद फैन्स द्वारा पूछे गए सवालों का सपना ने कैसे दिया जवाब आइए जानें:

Advertisement

सपना चौधरी ने की थी जहर खाकर जान देने की कोशिश, ये थी वजह

'लव बाइट्स' से बॉलीवुड में एंट्री

घर से बाहर आते ही वो अपने काम में जुट गई हैं. वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. उनकी डेब्यू फिल्म है भांगओवर. इसमें सपना का एक आइटम सॉंग है. इस आइटम का नाम 'लव बाइट्स' है. सपना ने बताया कि यह बहुत मजेदार गाना है और इसे सुनकर लोगों को मजा आएगा. सपना ने लव बाइट्स के बारे में बताया कि पहली बार जब उन्होंने ये गाना सुना तो शॉक्ड थीं. उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था कि हरियाणवी में भी इतना प्यारा गाना बनाया जा सकता है. फेसबुक लाइव के दौरान सपना ने बताया कि वो आने वाले दिनों में फिल्म के प्रमोशन इवेंट में भी शामिल होंगी.

Advertisement

तस्वीरों के जरिए जानिए सिंगर सपना चौधरी की जिंदगी

हिना खान के सवाल पर सपना चौधरी ने कहा...

फेसबुक लाइव के दौरान ज्यादातर लोगों ने सपना चौधरी का हाल पूछा? सभी को शुक्रिया बोलते हुए सपना ने जवाब दिया कि वो बहुत अच्छी हैं. उन्होंने कहा, आप लोगों की दुआओं की वजह से मैं बहुत अच्छी हूं. इसके बाद एक यूजर ने सपना चौधरी से बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान के बारे में जानना चाहा. उसने पूछा- हिना कैसी लड़की हैं? सपना इस सवाल का जवाब देने से बचती नजर आईं. उन्होंने कहा, 'मैं उनके बारे में कुछ नहीं बता सकती. आप यहां मुझसे मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म के आइटम सॉंग 'लव बाइट' के बारे में पूछे. इस गाने को लेकर जितने सवाल पूछेंगे मैं जवाब दूंगी.' सपना ने हिना खान पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. एक बात तो तय है कि इस लाइव वीडियो के दौरान सपना से फैन्स ने बिग बॉस को लेकर ज्यादा सवाल पूछे लेकिन सपना ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया.

इन 5 वजहों ने किया सपना चौधरी को BIGG BOSS से आउट

जहां बेनाफ्शा जैसे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट शो से बाहर आकर अपने को-कंटेस्टेंट पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं वहीं सपना चौधरी घर के बाहर भी सेफ गेम एटीट्यूड में दिख रही हैं. शायद सपना इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत किसी वि‍वाद के साथ नहीं करना चाहतीं, लेकिन विवाद और सपना दोनों का रिश्ता बहुत पुराना रहा है ऐसे में देखना होगा सपना कब तक विवादों से दूर रहती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement