Advertisement

Bigg Boss 11: सपना चौधरी को मिला बॉलीवुड में ब्रेक, आइटम नंबर करती आएंगी नजर

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी को बॉलीवुड में एंट्री मिल गई है. वो एक फिल्म में डांस नंबर करती नजर आएंगी.

 सपना चौधरी सपना चौधरी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

फेमस होने के लिए बिग बॉस का प्लेटफॉर्म बहुत अच्छा है. इस शो ने बहुतों के करियर को फायदा पहुंचाया है. बिग बॉस 10 के बाद मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर और नितिभा कौल की लाइफ बहुत बदल गई है और अब बारी है हरियाणवी डांसर सरपना चौधरी की. हालांकि सपना अभी घर में हैं, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें एक आइटम नंबर घर में जाने से पहले ही मिल गया था.

Advertisement

फिल्म जर्नी ऑफ भैंगओवर में सपना लव बाइट गाने में अपना लटके-झटके दिखाती नजर आएंगी. गाना का टीजर रिलीज कर दिया गया है और जिन्होंने अभी तक सपना का हरियाणवी डांस नहीं किया है, वो उनका यह डांस देख पता लगा सकते हैं कि वो इतनी फेमस क्यों हैं. यह गाना टी सीरज के बैनर तले रिलीज हुआ है.

देखें, टीजर:

बिग बॉस 11 में सपना मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर उभरी हैं. टास्क में भले ही वो ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन स्टैंड लेने में वो हमेशा आगे रहती हैं. 

Bigg Boss 11: सलमान से ज्यादा है इन दो कंटेस्टेंट का जलवा

कम उम्र से डांस करना शुरू किया:

बेहद कम उम्र में ही सपना ने स्टेज को अपनी जिंदगी का सपना बना लिया था. सपना के मुताबिक, करीब 9 साल की उम्र से ही उन्होंने डांस और गाने को करियर बना लिया था. वो मूल रूप से रोहतक की रहने वाली हैं. वह हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में कई लाइव शो करती रहती हैं. उनके तमाम वीडियो यूट्यूब पर देखे जाते हैं. उनका गाया हुआ एक गीत 'है सॉलीड बॉडी' लोगों के बीच बेहद मशहूर है.

Advertisement

Bigg Boss 11: एक्ट्रेस का खुलासा- बंदिगी हैं शादीशुदा, पति से रहती हैं अलग

रागिनी के जरिए सपना बेहद देसी अंदाज में लोगों के सामने परफॉर्म करती हैं. उनके गाने, डांस और अदाओं पर लाखों रुपये बरसते हैं. वह अक्सर सोशल साइट पर काफी सक्रिय रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement