Advertisement

Bigg Boss के बाद शिल्पा को मिलेगा ये बड़ा ऑफर!

बिग बॉस के घर में मां के नाम से मशहूर शि‍ल्पा शि‍ंदे एक बार फिर दर्शकों के बीच आने वाली हैं.

शि‍ल्पा शि‍ंदे शि‍ल्पा शि‍ंदे
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

बिग बॉस के घर में मां के नाम से मशहूर शि‍ल्पा शि‍ंदे एक बार फिर दर्शकों के बीच आने वाली हैं. खबरों की मानें तो बिग बॉस शो के खत्म होने के बाद शिल्पा को कर्ल्स के दूसरे प्रोजेक्ट का ऑफर दिया जाएगा. इस बात की खबर शिल्पा को तो नहीं है लेकिन उनके दर्शकों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी जरूर है.

Advertisement

शि‍ल्पा शिंदे को बताया ओवरकॉन्फ‍िडेंट तो उनके भाई ने ये तस्वीरें शेयर कर दिया जवाब

वैसे बिग बॉस के घर के दौरान शिल्पा ने कहा था कि वो दोबारा टीवी शो नहीं करेंगी. ऐसे में देखना ये होगा कि वो कर्ल्स के ऑफर को अपनाती हैं या नहीं. बता दें कि बिग बॉस में उनके गेम खेलने के तरीके और उनके स्वभाव की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग काफी हद बढ़ गई है. हाल ही में जब लाइव वोटिंग के लिए कंटेस्टेंट्स को मुंबई के इनॉर्बिट मॉल ले जाया गया तो शिल्पा को सबसे ज्यादा वोट मिले और तकरीबन 30 सेंकड तक भीड़ शिल्पा के नाम से चीयर करती रही.

इन सवालों से Bigg Boss की सबसे ईमानदार कंटेस्टेंट्स बनीं शिल्पा-हिना

बता दें बीते एपिसोड्स में शि‍ल्पा शिंदे के हर टास्क में कम हिस्सेदारी नजर आ रही है. शि‍ल्पा शिंदे बीते टास्क टिकट टू फि‍नाले में भी काफी रिलैक्स नजर आईं. यही नहीं इस टास्क के अंत में शि‍ल्पा को ये तक कहते भी सुना गया कि उन्हें टिकट टू फिनाले की उन्हें कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें सिर्फ अपने फैन्स पर पूरा विश्वास है. शि‍ल्पा के इस तरह के बयान को सोशल मीडिया पर उनका ओवरकॉन्फिडेंस कहा जा रहा है. लेकिन ट्विटर पर शि‍ल्पा के बारे में ऐसा कहे जाने पर उनके भाई आशुतोष शिंदे ने जवाब दिया है, 'शि‍ल्पा ओवर कॉन्फिडेंट हैं लेकिन ऐसा नहीं है ये उनका अपनी फैन फैमिली के प्रति विश्वास है. मैं इसे उनकी फैन फैमिली पर छोड़ता हूं कि ये ओवरकॉन्फ‍िडेंस है या फिर विश्वास.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement