Advertisement

बाहुबली-भल्लालदेव से हो रही श्रीसंत-दीपिका की तुलना, शिल्पा बोलीं- EXACTLY

भाबीजी शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 12 की विनर दीपिका का कई बार सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है. शिल्पा गेम में श्रीसंत के हारने से निराश हैं. अब उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. 

दीपिका- श्रीसंत दीपिका- श्रीसंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने जब से बिग बॉस 12 की ट्रॉफी जीती है, तभी से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. खासतौर पर वो श्रीसंत के फैंस के निशाने पर हैं.  इंटरनेट पर कई वीडियो, मैसेज और मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.

अब सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में श्रीसंत के फैंस ने दीपिका और श्रीसंत को बाहुबली और भल्लालदेव से कंपेयर किया है. इस वीडियो में  भल्लालदेव दीपिका को बनाया गया है और श्रीसंत को बाहुबली बनाया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शिंदे ने लिखा- EXACTLY!

Advertisement

शिल्पा शिंदे हमेशा से ही श्रीसंत का सपोर्ट किया है और दीपिका के विरोध में रही हैं. श्रीसंत उनके फेवरेट थे. वे श्रीसंत के लिए जबरदस्त कैंपेन कर रही थीं.  वो इससे पहले भी कई बार दीपिका के विरोध में ट्वीट करती आई हैं. शिल्पा ने कई बार दीपिका को मक्खी और फेक कहकर मजाक उड़ाया है.

एक ट्वीट में उन्होंने दीपिका का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था- ''आजकल सभी प्रोडक्ट बनावटी आते हैं. यहां तक मक्खी मारने के भी. सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रोडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया. मक्खी पूरा सीजन भुनभुनाती रही. आखिर में मक्खी जीत गई. इसलिए ट्रॉफी भी ब्रेक हो गई.'' इसके बाद दीपिका ने शिल्पा के इस ट्वीट का जवाब भी दिया.

शिल्पा शिंदे के Makkhi कमेंट पर दीपिका कक्कड़ का करारा जवाब

Advertisement

बता दें कि दीपिका ने बिग बॉस के घर के अंदर सिर्फ एक ही रिश्ता बनाया. शो में एक्ट्रेस और क्रिकेटर श्रीसंत के बीच भाई-बहन का मजबूत बॉन्ड देखने को मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement