Advertisement

Bigg Boss 12 के बाद इस एक्ट्रेस संग काम करना चाहते हैं दीपक ठाकुर

Bigg Boss 12 Finale शो के इस एपिसोड में तय हो जाएगा कि कौन शो की विनिंग ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा. मेकर्स ने शो के टीजर वीडियो जारी कर दिए हैं.

दीपक ठाकुर दीपक ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 का सफर रविवार रात खत्म हो जाएगा. घर के भीतर आज भारती सिंह भी नजर आएंगी जो कि अपने अपकमिंग शो खतरों के खिलाड़ी को प्रमोट करने यहां पहुंचेंगी. शो के टीजर वीडियो जारी होने लगे हैं और इन्हीं वीडियो में से एक वीडियो है जिसमें भारती दीपक ठाकुर से पूछती हैं कि वह किस एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं.

Advertisement

सवाल के जवाब में दीपक शरमाते हुए कहते हैं- कटरीना कैफ. इस पर सभी लोग हंस देते हैं और भारती कहती हैं- इसकी हालत उस बच्चे की तरह है जो दुकान के सामने खड़ा हो कर कहता है कि मुझे तो वो वाला बर्गर चाहिए. बिग बॉस सीजन 12 के फिनाले एपिसोड में आज दीपक ठाकुर सोमी खान के साथ रोमांटिक डांस करते भी नजर आएंगे. दीपक ठाकुर का सोमी पर क्रश था और इस बात को दीपक ने खुद शो पर भी माना था.

दीपक ठाकुर के अलावा करणवीर बोहरा, श्रीसंत, रोमिल चौधरी और दीपिका कक्कड़ शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंच पाने में कामयाब रही हैं. इन कंटेस्टेंट्स में से दीपक और रोमिल कॉमनर हैं और बाकी सेलेब्स हैं. देखना होगा कि कौन बिग बॉस सीजन 12 की ट्रॉफी इस बार उठाता है. इस बार का प्राइज मनी कुल 50 लाख रुपये है, यानि जो भी जीतेगा उसे फीस के अलावा 50 लाख रुपये मिलेंगे.

Advertisement

पार्टनर के जाते ही सोमी के प्यार में पड़े दीपक-

मालूम हो कि उर्वशी के घर से बेघर होने के कुछ ही वक्त बाद इस बात का खुलासा हो गया था कि असल में दीपक मन ही मन सोमी खान को पसंद करते हैं. इस बात को लेकर घर में कभी-कभी दीपक की खिंचाई भी हुई. हालांकि जब सोमी घर से बाहर आईं और उनसे दीपक के प्यार के बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब कुछ अलग ही था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement