Advertisement

BB12 Finale: सेलेब्स के फेवरेट बने Sreesanth, जानें कौन कर रहे सपोर्ट

Bigg boss 12 finale: श्रीसंत का जीतना तय माना जा रहा है. फिल्म, टीवी और स्पोर्ट्स हर फील्ड से Sreesanth के लिए वोट अपील हो रही है. कई एक्स विनर्स भी श्रीसंत को जीतते हुए देखना चाहते हैं. एक नजर डालते हैं उन सेलेब्स की लिस्ट पर जो श्रीसंत को सपोर्ट कर रहे हैं.

श्रीसंत (कलर्स ट्विटर) श्रीसंत (कलर्स ट्विटर)
aajtak.in
  • ,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

Bigg boss 12 finale: Sreesanth शुरुआत से ही बिग बॉस सीजन 12 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे हैं. शो में उनके गेम को दर्शकों में खूब पसंद किया है. Sreesanth की इमोशनल और एग्रेसिव दोनों ही पर्सनैलिटी देखने को मिली. सोशल मीडिया पर फैंस की आर्मी श्रीसंत के सपोर्ट में जबरदस्त कैंपेन कर रही है. बिग बॉस फिनाले में श्रीसंत का जीतना तय माना जा रहा है. कई बिग बॉस क्रिटिक्स शिल्पा शिंदे की तरह श्रीसंत की जीत भी Fixed मान रहे हैं.

Advertisement

श्रीसंत के नाम से ट्विटर पर कई # ट्रेंड में हैं. इनमें #SreeFam, #SreesanthForTheVictory, #VoteForSreesanth, #Sree, #Sreesanth आदि शामिल हैं. फिल्म, टीवी और स्पोर्ट्स हर फील्ड से श्रीसंत के लिए वोट अपील हो रही है. कई एक्स विनर्स भी श्रीसंत को जीतते हुए देखना चाहते हैं.

एक नजर डालते हैं उन सेलेब्स की लिस्ट पर जो श्रीसंत को सपोर्ट कर रहे हैं.

इन सेलेब्स के अलावा भारती सिंह, जैस्मिन भसीन, एली गोनी, करण जौहर जैसे तमाम सेलेब्स श्रीसंत को विनर मानते हैं. देखना होगा कि भारी समर्थकों के बावजूद क्रिकेटर को सीजन-12 की ट्रॉफी मिलती है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement