Advertisement

बिग बॉस 12 कंटेस्‍टेंट जसलीन मथारू ने हेटर्स को दिया करारा जवाब, शेयर किया वीडियो

जसलीन मथारू मुझसे शादी करोगे शो में पारस छाबड़ा को इंप्रेस करने के लिए आई हैं. उनका कंपटीशन शो में संजना गलरानी, हिना पांचाल, अंकिता श्रीवास्‍तव और नवदीश कौर के साथ है.

जसलीन मथारू जसलीन मथारू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

बिग बॉस 12 फेम जसलीन मथारू इन दिनों नए शो 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आ रही हैं. शो में आते ही लोगों ने उन्‍हें उनके कपड़ों के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब जसलीन ने भी अपने हेटर्स को करारा जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्‍होंने हेटर्स को चिढ़ाते हुए हेटर्स लिखा टी-शर्ट पहना था.

वीडियो में जसलीन मथारू कह रही हैं- 'ये वीडियो हेटर्स के लिए है. आप लोग बिना पेमेंट के मेरी प्रोफाइल पर आते हैं, मुझे चेक आउट करते हैं, बुरा-भला कहते हैं, ऐसा आपको करने की जरूरत नहीं है. क्‍या आप जानते हैं कि आपकी इन हरकतों से मुझे और एनकरेजमेंट मिलती है कि और कुछ कर के दिखाऊं. आपकी इन हरकतों से कुछ नहीं होगा. जाइए और अपने करियर पर फोकस करिए. पैसे कमाइए, वो आपके लिए अच्‍छा है. अगर आप किसी का भला नहीं कर सकते तो किसी का बुरा भी नहीं करिए. जितने लोग मुझे बुरा कहते हैं उनकी बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. और जो लोग मेरे फैन हैं उनके लिए ढेर सारा प्‍यार.'

Advertisement

मां बनी साथ निभाना साथ‍िया फेम लवी सासन, शेयर की थ्रोबैक फोटोज

शो में इनसे है जसलीन का कंपटीशन

बता दें जसलीन मथारू मुझसे शादी करोगे शो में पारस छाबड़ा को इंप्रेस करने के लिए आई हैं. उनका कंपटीशन शो में संजना गलरानी, हिना पांचाल, अंकिता श्रीवास्‍तव और नवदीश कौर के साथ है. शो में आते ही जसलीन ने फीमेल कटेस्‍टेंट्स का ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया है. दरअसल शो में आते ही अपने कपड़ों की वजह से जसलीन की शो की एक कंटेस्‍टेंट से बहस हो गई थी.

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम की शादी को दो साल, केक काटकर सेलिब्रेट की एनिवर्सरी

मालूम हो पिछले साल बिग बॉस 12 में गजल सम्राट अनूप जलोटा के साथ जसलीन का नाम खूब सुर्ख‍ियों में था. दोनों के रिलेशनश‍िप की चर्चाएं थी. दिलचस्‍प बात ये है कि जसलीन और अनूप के बीच उम्र का बड़ा अंतर है. इस वजह से दोनों लाइमलाइट में रहे. हालांकि शो से निकलने के बाद उन्‍होंने अपने रिलेशनश‍िप को झूठ बताया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement