Advertisement

BB12: कैप्टेंसी के लिए हैप्पी क्लब में पड़ी फूट, सुरभि-दीपक भिड़े

बिग बॉस हाउस में कैप्टेंसी के लिए सुरभि राणा और दीपक ठाकुर के बीच पड़ी फूट. क्या बिखर जाएंगे हैप्पी क्लब में रिश्ते?

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स (फोटो: कलर्स ट्विटर) बिग बॉस कंटेस्टेंट्स (फोटो: कलर्स ट्विटर)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

बिग बॉस-12 में हैप्पी क्लब हैप्पी नहीं रहा. कैप्टेंसी की दावेदारी को पाने के लिए कंटेस्टेंट्स के रिश्तों में दरार पड़ गई है.

सुरभि राणा और दीपक ठाकुर के बीच कैप्टेंसी के लिए जंग छिड़ गई है. कैप्टन बनने का मौका ना मिलने की वजह से सुरभि गुस्से में हैं. वे दीपक को कहती हैं कि ''मैं 4-5 बार कैप्टेंसी के लिए बलिदान दे चुकी हूं. मैं ही कितनी बार कैप्टेंसी छोड़ूं?'' इस बार दीपक कैप्टन बनना चाहते हैं. लेकिन सुरभि भी दावेदार बनना चाहती हैं.

Advertisement

दीपक और सुरभि भाई-बहन का बॉन्ड शेयर करते हैं. वहीं रोमिल चौधरी और सुरभि के बीच भी बहस देखने को मिलती है. बीते वीकेंड के वार से सुरभि और रोमिल के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है. अब दोबारा से दोनों के रिश्ते में फूट पड़ती नजर आ रही है.

हैप्पी क्लब के आपस में बिखरते रिश्ते पर शिवाशीष भी चुटकी लेते नजर आए. शो की शुरूआत से ही हैप्पी क्लब के बीच बॉन्डिंग की मिसाल दी जा रही है. ऐसे में देखना मजेदार होगा कि हैप्पी क्लब के मेंबर्स के रिश्ते फिर से नॉर्मल होते हैं या नहीं?

मालूम हो कि बिग बॉस-12 में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में रोमिल-श्रीसंत हिटमैन बने हैं. दोनों पर निर्भर करता है कि वे किस घरवाले की सुपारी लेकर उन्हें कैप्टेंसी रेस से बाहर करते हैं. वहीं इस हफ्ते के नॉमिनेशन में मेघा धाडे सुरक्षित हैं और 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं. इनमें रोहित, दीपिका, जसलीन, श्रीसंत, दीपक, शिवाशीष और सृष्टि शामिल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement