Advertisement

अनूप जलोटा से रिश्‍ते पर उठे सवाल तो हिना खान पर भड़कीं जसलीन

बिग बॉस कंटेस्‍टेंट जसलीन-अनूप जलोटा के रिश्‍ते पर जहां एक ओर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दोनों इसका जवाब देने में भी देरी नहीं कर रहे हैं.

जसलीन मथारू जसलीन मथारू
महेन्द्र गुप्ता
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

बिग बॉस 12 के घर में जोड़ी के रूप में दाखिल हुए अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन के रिश्‍ते पर जहां एक ओर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दोनों इसका जवाब देने में भी देरी नहीं कर रहे हैं.

घर के बाहर और अंदर दोनों जगह जलोटा जसलीन के रिश्‍ते पर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. किसी ने इसे बिग बॉस के लिए प्‍लांड बताया तो किसी ने कहा कि ये ज्‍यादा दिन नहीं चलेगा. गेस्‍ट के रूप में बिग बॉस सेरेमनी में पहुंचे पत्रकार दि‍बांग ने भी जलोटा से सवाल किए थे. उन्‍होंने पूछा था कि उनका ये रिश्‍ता कब तक कायम रहेगा, कहीं ये चिड़िया उड़ गई तो वे अकेले रह जाएंगे. इस दौरान सलमान ने मजाक में कहा यदि चिड़िया उड़ गई तो दूसरी आ जाएगी.

Advertisement

BB 12: तीन शादियां कर चुके हैं अनूप जलोटा, पहली पत्नी थी स्टूडेंट

अब घर में जाने पर इंदौर से आए बिजनेसमैन देवाशीष ने जलोटा और जसलीन के रिश्‍ते पर सवाल उठाए. उन्‍होंने जलोटा-जसलीन से पूछा कि आखिर आपका रिश्‍ता है क्‍या, मंगेतर का, बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड का या फिर लिव इन का? जवाब जसलीन ने दिया. उन्‍होंने कहा "हम यदि कपल के तौर पर आए हैं तो क्‍या मैं ये बोलूंगी कि ये मेरे बॉयफ्रेंड हैं."  जब हिना खान ने कहा कि आप ये रिश्‍ता एक्‍सपेक्ट करती हैं या नहीं? तो जसलीन गुस्‍से में कहा- "ये हमारा अंडरस्‍टैंडिंग है. आप क्‍यों इस बात पर कमेंट कर रहे हैं."

कौन हैं अनूप जलोटा की 'शिष्या' जसलीन? देखें ग्लैमरस लाइफ

डीएनए ने अपनी रिपेार्ट में एक मीडिया पर्सन के हवाले से बताया है, "जसलीन और अनूप साथ-साथ नहीं हैं. वे ऐसे होने का अभिनय कर रहे हैं. ये सब शो के लिए प्रायोजित किया गया है. हालांकि़, चैनल ने उन्‍हें ऐसा करने को नहीं कहा, लेकिन उन्‍होंने खुद जरूर लोगों का ध्‍यान खींचने के लिए ऐसी प्‍लानिंग की है. ये उनकी 'सरवाइवल स्‍ट्रेटजी' है."

Advertisement

"दो साल पहले मिला ऑफर, लेकिन मेरी जगह आए स्‍वामी ओम"

जलोटा ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि उन्‍हें दो साल पहले भी बिग बॉस में आने का ऑफर मिला था, लेकिन काम की व्‍यस्‍तता के चलते उन्‍होंने इसे ठुकरा दिया. उनकी जगह सीजन 10 में स्‍वामी ओम आए थे.

जलोटा ने उम्‍मीद जताई है कि वे घर में कम से कम एक महीने तक रहेंगे. वे यहां पिकनिक मनाने आए हैं. इस दौरान घर वालों को वे अपने भजन सुनाकर खुश भी रखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement