Advertisement

BB12: करणवीर का उड़ा मजाक, पत्नी ने ब‍िग बॉस पर उठाए सवाल

बिग बॉस 12 के घर में करणवीर बोहरा का मजाक उड़ाया जा रहा है. इससे उनकी पत्नी टीजे काफी नाराज हैं.

करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

बिग बॉस 12 के घर में इन दिनों महाड्रामा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार के एपिसोड में कप्तानी पाने के लिए करणवीर बोहरा, मेघा धाड़े, रोमिल चौधरी और सोमी खान के बीच टास्क हुआ. इस दौरान काफी हंगामा हुआ और करणवीर बोहरा घर के कप्तान बन गए. शो में शुरू से ही करणवीर बोहरा का उनके कपड़ों को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है. शो में उन्हें फर्जी कहा गया. इस सब से करणवीर की पत्नी टीजे काफी नाराज हैं.

Advertisement

टीजे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ओपन लेटर लिखा है. उन्होंने मेकर्स पर सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने बिग बॉस हाउस के अंदर मौजूद डबल स्टैंडर्ड पर भी सवाल उठाया. उन्होंने बताया कि बिग बॉस में करणवीर के साथ हो रहे व्यवहार से वो बहुत दुखी हैं. 

उन्होंने लेटर में लिखा- करणवीर ने पहले दिन से ही शो के फॉर्मेट की रिस्पेक्ट की है. दूसरे लोगों की तरह करणवीर ने कभी घर से भागने की कोशिश नहीं की. करणवीर ने कभी भी बिग बॉस के खिलाफ कुछ नहीं बोला है. उन्होंने कभी भी गंदी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है. उन्होंने हर टास्क में 100 प्रतिशत दिया है. जहां वो गलत हैं उन्होंने माफी मांगी है. वह एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं. वो एक बहुत सम्मानित, पुरस्कार विजेता एक्टर और एक अच्छे इंसान हैं. इस सम्मान को पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उनकी सराहना करें.

उन्होंने यह भी लिखा, "बिग बॉस में करणवीर बोहरा के साथ हो रहे व्यवहार से मैं बहुत दुखी हूं.''  

Advertisement

बता दें कि सलमान खान के बार-बार टीवी एक्टर करणवीर का शो में मजाक उड़ाए जाने की आलोचना हुई. कई टीवी सेलेब्स ने भी सलमान खान पर सवाल उठाए. इस सब के चलते सलमान खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement