Advertisement

पिछले सीजन से अलग होगा बिग बॉस-12, शो में दिखेंगे लेस्बियन-गे कपल!

बिग बॉस-12 के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं. ताजा अपडेट ये है कि मेकर्स शो के लिए रियल लाइफ गे और लेस्बियन कपल की तलाश में हैं.

सलमान खान सलमान खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

बिग बॉस-12 के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं. इस बार घर में एंट्री पाने के लिए जोड़ियों में आना होगा. अब नया अपडेट ये है कि मेकर्स शो के लिए रियल लाइफ गे और लेस्बियन कपल की तलाश में हैं.

बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार, जोड़ीदार का कॉन्सेप्ट ध्यान में रखते हुए मेकर्स शो में लेस्बियन और गे कपल को लाना चाहते हैं. इससे शो को नया मसाला मिलेगा. हर बार शो में LGBT कम्यूनिटी का एक मेंबर देखा जाता है. लेकिन इस बार मेकर्स कपल को बुलाने का प्लान बना रहे हैं.

Advertisement

बिग बॉस-12 के लिए ऑडिशन शुरू, इस नए ट्विस्ट से मचेगा धमाल

बिग बॉस का 12वां सीजन जोड़ियों के नाम होगा. वैसे जोड़ीदार कॉन्सेप्ट के लिए जरूरी नहीं है कि आप कपल के तौर पर ही पार्टिसिपेट कर सकते हैं. जोड़ी रिश्तेदार, भाई-बहन, दोस्त किसी के साथ भी बनाई जा सकती है.

कुछ दिन पहले कलर्स चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऑडिशन शुरू होने की जानकारी दी थी. एक ट्वीट कर बताया गया था कि बिग बॉस-12 जल्द ही शुरू होने वाला है और इस बार हमें जोड़ियों में कंटेंस्टेंट चाहिए. इसलिए बिग बॉस के घर में डबल धमाल मचाने के लिए अपने साथ एक पार्टनर लेकर आएं. ऑडिशन शुरू हो चुके हैं.

'झूमा भाभी' के रोल में ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, साड़ी लुक हो रहा वायरल

इस बार शो के होस्ट सलमान खान होंगे या कोई और अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वैसे फैंस की डिमांड तो सलमान खान ही हैं. बिग बॉस-11 की विनर भाबीजी शिल्पा शिंदे बनी थीं. पिछला सीजन काफी धमाकेदार और एंटरटेनिंग रहा था. बिग बॉस के प्रशंसकों को शो दोबारा से शुरू होने का इंतजार है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement