Advertisement

शिल्पा शिंदे की होगी बिग बॉस 12 में एंट्री, देंगी सबको विनिंग टिप्स

बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे बिग बॉस 12 में एंट्री लेने जा रही हैं. खबरों की मानें तो वे शो में गेस्ट अपीयरेंस देंगी और सभी का हौसला बढ़ाती नजर आएंगी.

शिल्पा शिंदे (फोटो इंडिया टुडे) शिल्पा शिंदे (फोटो इंडिया टुडे)
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

बिग बॉस सीजन 12 में कंटेस्टेंट के बीच में घमासान जारी है. जोड़ियों के टूटने के बाद सभी खिलाड़ी अपने गेम को अकेले आगे बढ़ा रहे हैं. अब तक सलमान खान घर के कंटेस्टेंट से कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आए हैं और प्रतिभागियों को बीच-बीच में डांट-फटकार भी लगाई है. अब खबर है कि कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने के लिए शो में शिल्पा शिंदे की एंट्री होगी.

Advertisement

खबरे हैं कि शिल्पा घर में कुछ दिनों के लिए आएंगी और शो में प्रतिभागियों के साथ वक्त बिताएंगी. इस दौरान वे कंटेस्टेंट को गेम के लिए विनिंग टिप्स भी देती नजर आएंगी.

करीबी सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि ''मेकर्स शो में कुछ मसाला लाना चाहते हैं. घर वालों को अभी इस बारे में पता नहीं है कि शिल्पा शो में सिर्फ एक महमान के तौर पर एंट्री करेंगी.''  

शिल्पा ने पिछले साल शानदार खेल दिखाया था. वे शो के शुरुआत से अंत तक सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाले प्रतिभागियों में शुमार रहीं. किचन में ज्यादातर वक्त बिताने की वजह से उन्हें शो में मां की उपाधि मिली और उन्हें मां कह कर बुलाया जाने लगा.

शो के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता के साथ उनकी लड़ाई चर्चा में रही. हालांकि बाद में दोनों के बीच मनमुटाव दूर भी हो गया. मगर दोनों के झगड़े पिछले साल सुर्खियों में रहे.

Advertisement

बता दें कि शो में एक नए कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है. ये कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस मराठी की विजेता मेघा धाडे ने भी एंट्री ले ली है. देखने वाली बात ये होगी कि शिल्पा शिंदे के आने के बाद शो कैसे करवट लेता है और इसकी TRP में क्या फर्क पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement