Advertisement

Bigg Boss 12 के बाहर भी जारी है कैट फाइट, जसलीन मथारू पर भड़कीं सोमी खान

Bigg Boss 12 के सीजन में हर बार कई र‍िश्ते बनते हैं तो कई र‍िश्ते ब‍िगड़ भी जाते हैं. बीते सीजन पर गौर करें तो ह‍िना खान-लव त्यागी और प्र‍ियांक शर्मा की दोस्ती सबसे ज्यादा चर्चा में रही. वहीं दुश्मनी की बात करें तो श‍िल्पा श‍िंदे और व‍िकास गुप्ता की कैट फाइट घर से बाहर अब तक जारी है.

सोमी खान PHOTO/ Twitter सोमी खान PHOTO/ Twitter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

Bigg Boss 12 के सीजन में हर बार कई र‍िश्ते बनते हैं तो कई र‍िश्ते ब‍िगड़ भी जाते हैं. बीते सीजन पर गौर करें तो ह‍िना खान-लव त्यागी और प्र‍ियांक शर्मा की दोस्ती सबसे ज्यादा चर्चा में रही. वहीं दुश्मनी की बात करें तो श‍िल्पा श‍िंदे और व‍िकास गुप्ता की कैट फाइट घर से बाहर अब तक जारी है. इसी तरह सीजन 12 में भी श्रीसंत-दीप‍िका इब्राह‍िम की दोस्ती और सोमी खान-जसलीन मथारू की कैट फाइट चर्चा में है.

Advertisement

सोमी और जसलीन ब‍िग बॉस 12 के घर से बेघर हो चुकी हैं. दोनों के बीच घर में अक्सर लड़ाइयां देखी जाती थीं. उम्मीद थी कि ये सब घर के बाहर नहीं होगा, लेकिन कैट फाइट का नजारा घर के बाहर भी चालू है. प‍िछले द‍िनों जसलीन ने घर से बाहर आने के बाद सोमी को सबसे इनसिक्योर सदस्य बताया था. उन्होंने ये भी कहा कि सोमी उनके ड्रेसअप को कॉपी करती हैं.

अब जब सोमी खान बीते शन‍िवार घर से बेघर हुईं तो उन्होंने कहा कि जसलीन क‍िसी के बारे में भी गंदा बोल सकती हैं. जब वो घर के अंदर एक प्रैंक के सहारे आ सकती हैं. वो अपने र‍िश्ते को प्रैंक का नाम दे सकती हैं तो वो किसी के बारे में भी कुछ भी कहना आसान है.

Advertisement

सोमी ने कहा, "जसलीन ने मेरे और रोमिल के ल‍िए न‍िगेट‍िव बातें की हैं. लेकिन उनके बारे में घर के बाहर आने के बाद पता चलने के बाद ये कह सकती हूं कि वो मेरे क्या किसी के बारे में कुछ भी बातें कर सकती हैं. जसलीन को मैं बस ये सलाह देना चाहती हूं कि वो ब‍िग बॉस की बातें अच्छा होगा वहीं छोड़ दें. मेरे बारे में बेकार की बातें करने की कोई जरूरत नहीं है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement