Advertisement

BB12: Surbhi Rana का श्रीसंत की पत्नी पर पलटवार, दिया कड़ा जवाब

Bigg Boss 12 से बाहर होने के बाद भी Surbhi Rana खुद को विनर मानती हैं. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में Sreesanth की पत्नी पर गुस्सा उतारा. मालूम हो कि फैमिली वीक में भुवनेश्वरी ने सुरभि का खूब डांटा था.

श्रीसंत श्रीसंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

बिग बॉस 12 के फिनाले को बस चंद दिन ही रह गए हैं. गुरुवार को मिड वीक एविक्शन में सुरभि राणा शो से बाहर हो गईं. बेघर होने के बाद भी वे खुद को बिग बॉस 12 का विनर मान रही हैं. मीडिया को दिए इंटरव्यू में सुरभि ने श्रीसंत की वाइफ भुवनेश्वरी पर अपनी भड़ास निकाली है.

बता दें, बिग बॉस के फैमिली वीक में जब घर में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी आई थीं, तो उन्होंने सुरभि को बुरा-भला कहा था. श्रीसंत को बार-बार उकसाने, कठोर शब्द कहने पर भुवनेश्वरी ने सुरभि को लताड़ लगाई थी. अब जब सुरभि घर से बाहर आ चुकी हैं तो उन्होंने श्रीसंत की पत्नी के आरोपों पर पलटवार किया है.

Advertisement

सुरभि ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- जब खुद के घर शीशे के हों तो पत्थर नहीं मारना चाहिए. पहले खुद को सही करना चाहिए फिर किसी को कुछ कहना चाहिए. सुरभि ने कहा कि जब भुवनेश्वरी बिग बॉस में आईं थीं तब उन्हें श्रीसंत को समझाना चाहिए था. इसके बजाय उन्होंने उलटा मुझे ही बुरा भला कहा.

घर से बाहर आ चुकीं सुरभि को लगता है कि विनर बनने की असली हकदार वही हैं. सही मायनों में वे खुद को ही विनर मान रही हैं. बाकी बचे पांच कंटेस्टेंट में से वे करणवीर बोहरा को विनर के रूप में देखना चाहती हैं. उन्होंने कहा ''मेरी जर्नी बहुत ही खूबसूरत और प्रभावशाली रही है. मुझे इस सफर के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement