Advertisement

BB12: दीपक ने साड़ी पहन गाया गाना, शर्टलेस हो नाचे करणवीर

Bigg Boss 12 के इस बुधवार के एपिसोड में एक्ट्रेस अलीशा पंवार शो में मेहमान बनकर पहुंचीं. दीपक ठाकुर ने उनका साड़ी पहनकर गाना गाते हुए मनोरंजन किया.

दीपक ठाकुर दीपक ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

बिग बॉस सीजन 12 के बुधवार के एपिसोड में अलिशा पंवार खास मेहमान बनकर शो पर पहुंचीं. शो में इस वक्त होटल बिग बॉस टास्क चल रहा है, जिसमें दीपक ठाकुर को अलीशा का मनोरंजन करना था. इसके लिए करणवीर बोहरा ने उन्हें साड़ी पहनाई और अलीशा के सामने लेकर आ गए. साड़ी पहने और लिपस्टिक लगाए दीपक काफी फनी लग रहे थे. उन्होंने अलीशा के लिए गाना गाया जो उन्हें काफी पसंद भी आया.

Advertisement

उधर करणवीर बोरहा ने भी अपनी सिजलिंग परफॉर्मेंस से अलीशा का मनोरंजन किया. उन्होंने शर्टलेस होकर अपनी बॉडी दिखाई और डांस परफॉर्मेंस से सभी का मनोरंजन किया. दीपक ठाकुर को साड़ी पहनाने के पीछे उद्देश्य था कि वह घर में मेहमान बनकर आईं अलीशा का मनोरंजन कर सकें और उन्होंने बहुत अच्छी तरह से इस काम को अंजाम दिया.

बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 का यह आखिरी हफ्ता है और 31 दिसंबर को इस बात का फैसला हो जाएगा कि कौन सा कंटेस्टेंट इस बार शो का विनर बनेगा. श्रीसंत, करणवीर, दीपक ठाकुर और सुरभि राणा मजबूत दावेदार के तौर पर मैदान में बनी हुई हैं. देखना होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट बाजी मारता है.

''ससुराल सिमर का'' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी वर्ल्ड का पॉपुलर चेहरा हैं. फेवरेट बहू कैटिगरी में दीपिका ने कई अवॉर्ड्स जीते. वे भी बिग बॉस सीजन 12 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट मे से हैं. उनके विनर बनने के भरपूर चांस है. टीवी वर्ल्ड से उन्हें सेलेब्स का काफी सपोर्ट मिल रहा है. दीपिका के पति शोएब के फैंस भी दीपिका के लिए वोट कर रहे हैं. बिग बॉस हाउस में दीपिका के वजूद पर अक्सर सवाल उठे हैं. फैंस की मानें तो टॉप-2 में दीपिका और श्रीसंत के बीच मुकाबला होने के गोल्डन चांस हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement