Advertisement

बिग बॉस 13: आरती और पारस हुए शेफाली से नाराज, मोनालिसा बीच में क्यों आईं?

बिग बॉस कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा और शहनाज गिल को आरती सिंह के कान के तकलीफ का इलाज करना था. इसमें एक तरीके से उन्हें उकसाना था. इसमें शेफाली ने आरती पर पर्सनल कमेंट किए थे. हालांकि इसमें घर के कंटेस्टेंट में भी दो धड़े हो गए.

शेफाली बग्गा शेफाली बग्गा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

बिग बॉस का 13वां सीजन शुरू हो गया है. शो में कंटेस्टेंट को नए-नए टास्क भी मिल रहे हैं. बुधवार को घरवालों को एक टास्क दिया गया था. इस टास्क में शेफाली बग्गा और शहनाज गिल को कान का इलाज करना था. जिस टास्क ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था आरती सिंह का.

बिग बॉस कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा और शहनाज गिल को आरती सिंह के कान की तकलीफ का इलाज करना था. इसमें एक तरीके से उन्हें उकसाना था. इसमें शेफाली ने आरती पर पर्सनल कमेंट किए थे. हालांकि इसमें घर के कंटेस्टेंट में भी दो धड़े हो गए. पारस और आरती सिंह को घर में शेफाली की बुराई करते हुए भी सुना गया.

Advertisement

पारस और आरती किचन में बर्तन साफ करते हुए शेफाली के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें बाद में मोनालिसा भी शामिल हो गईं. पारस इसमें कहते हैं कि उन्हें आरती सिंह पर इतना ज्यादा पर्सनल कमेंट नहीं करना चाहिए था. इसके बाद पारस से आरती से पूछते हैं कि तुम सिद्धार्थ के साथ अकेले कब थी. जिसके बाद आरती उन्हें बताती हैं कि उन्होंने पहले भी शेफाली से इस बात को नहीं करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने टास्क में इसका इस्तेमाल किया.

इस बातचीत में शामिल हुईं मोनालिसा कहती हैं कि ये बहुत मुश्किल टास्क था जब तक इसे शेफाली ने नहीं किया था. आज बिग बॉस के इस एपिसोड का प्रसारण होगा. शेफाली भी अपनी सफाई देती हैं और आरती सिंह को समझाने की कोशिश करती हैं. अब आरती उनकी बात मानती हैं या नहीं ये आज के एपिसोड में पता चलेगा.

Advertisement

पारस और आरती आपस में बात करते हैं. दरवाजा बंद करके तुम दोनों ने क्या किया. सिद्धार्थ के साथ टास्क में. ये सबसे मश्किल टास्क था जबतक शेफाली ने इसे नहीं किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement