Advertisement

BB 13: कोयना पर बरसीं आरती, क्या सलमान खान की हिदायत का हुआ असर?

बिग बॉस 13 के पहले हफ्ते में जहां एक और कुछ कंटेस्टेंट ने घर में लड़ाई-झगड़े और कनेक्शन बनाकर खूब सुर्खियां बटोरीं, वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स सिर्फ बैकग्राउंड में ही नजर आए. वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को खुद के लिए स्टैंड लेने और घर में हो रही चीजों को लेकर अपनी राय सामने रखने की सलाह दी थी.

आरती सिंह, कोयना मित्रा आरती सिंह, कोयना मित्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

बिग बॉस 13 के पहले हफ्ते में जहां एक और कुछ कंटेस्टेंट ने घर में लड़ाई-झगड़े और कनेक्शन बनाकर खूब सुर्खियां बटोरीं, वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स सिर्फ बैकग्राउंड में ही नजर आए. वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को खुद के लिए स्टैंड लेने और घर में हो रही चीजों को लेकर अपनी राय सामने रखने की सलाह दी थी. सलमान खान ने खासकर आरती सिंह का नाम लेकर उन्हें खुद की रीयल पर्सनैलिटी ऑडियंस को शो करने के लिए कहा था. अब लगता है कि आरती पर सलमान खान की बातों को असर हो रहा है.

Advertisement

शो के कमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आरती को कोयना मित्रा की कुछ चीजें पसंद नहीं आती हैं और आरती कोयना से लड़ पड़ती हैं. आरती कोयना से कहती हैं, 'आपका सिद्धार्थ डे के साथ इतना झगड़ा हुआ. आपका सिद्धार्थ डे को लेकर इतना स्ट्रॉन्ग ओपिनियन था, लेकिन फिर आचनक आपके और सिद्धार्थ के बीच सबकुछ ठीक हो गया, क्योंकि उस दिन नॉमिनेशन्स थे.'

आरती गुस्से से कोयना से कहती हैं पहले उन्होंने इतनी वुमन पॉवर दिखाई और फिर अचानक बदल गईं. आरती को लगता है कि कोयना पहले सबसे लड़ाई करती हैं और फिर नॉमिनेशन से पहले वो सबसे जाकर अच्छे से बात करने लगती हैं. नॉमिनेशन को लेकर आरती और कोयना के बीच जमकर लड़ाई होती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान के कंटेस्टेंट्स को सलाह देने के बाद से सभी कंटेस्टेंट्स खुलकर हर चीज पर अपनी राय रख रहे हैं. बीते एपिसोड में रश्मि देसाई और देवोलीना के घर वालों से लड़ाई करने पर सिद्धार्थ शुक्ला को ये कहते हुए सुना गया कि अब हर कोई दिखने और फुटेज पाने के लिए जबरदस्ती लड़ाइयां कर रहा है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में कंटेस्टेंट्स के बीच किस तरह के रिश्ते बनते हुए दिखाई देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement