Advertisement

BiggBoss: पारस छाबड़ा ने किया माहिरा को Kiss, जाहिर की फीलिंग्स

माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा को कितना पसंद करती हैं ये उनकी हरकतों और बर्ताव से पहले भी जाहिर होता रहा है लेकिन वायरल हो रहे एक नए वीडियो में पारस माहिरा के करीब होते नजर आए.

पारस और माहिरा पारस और माहिरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 वक्त के साथ और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. घर के सदस्यों के बीच लगातार बदलते समीकरण दर्शकों को और ज्यादा मसाला कंटेंट उपलब्ध करा रहे हैं. माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा को कितना पसंद करती हैं ये उनकी हरकतों और बर्ताव से पहले भी जाहिर होता रहा है लेकिन वायरल हो रहे एक नए वीडियो में पारस माहिरा के करीब होते नजर आए.

Advertisement

बिग बॉस के शो से वायरल हो रही इस अनदेखी क्लिप में वह माहिरा शर्मा को किस करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले हम विशाल-मधुरिमा, रश्मि-अरहान और असीम-हिमांशी को एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते देख चुके हैं. सीक्रेट रूम में रहने के दौरान सिद्धार्थ और पारस ने घर के भीतर होने वाली तमाम चीजें देखी हैं और जब से पारस वापस आए हैं तब से वह माहिरा के प्रति काफी प्रोटेक्टिव हो गए हैं.

बात करें वायरल हो रहे दोनों के वीडियो की तो इस वीडियो में माहिरा और पारस छाबड़ा एक सोफे पर बैठे एक दूसरे के करीब आते दिखाई दे रहे हैं. थोड़ी देर तक माहिरा को तंग करने के बाद वह इस वीडियो में माहिरा को किस करते दिखाई दे रहे हैं.

सिद्धार्थ से नाराज हुईं शहनाज

Advertisement

बता दें कि शो के भीतर माहिरा अब तक कई बार पारस को अपने हाथों से खाना खिलाती  हैं. पारस भी उनके प्रति काफी प्रोटेक्टिव हैं. उधर हाल ही में शहनाज ने भी पारस के प्रति अपने प्यार का इजहार कर दिया है जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला उनसे थोड़े नाराज होते दिखाई दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement