Advertisement

BB: सिद्धार्थ-असीम के बाद हिमांशी-शहनाज के बीच घमासान, हुई धक्का-मुक्की

अब बिग बॉस के दो और सदस्यों के बीच झड़प होने जा रही है. ये दोनों कोई और नहीं बल्कि हिमांशी खुराना और शहनाज गिल हैं.

हिमांशी खुराना और शहनाज गिल हिमांशी खुराना और शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

बिग बॉस 13 में पिछले कई दिनों से लड़ाई का सिलसिला चल रहा है. घर के दो बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच घमासान युद्ध हो रहा है और बिग बॉस चुपचाप बैठे तमाशा देख रहे हैं. इन दोनों की लड़ाई लगातार हो रही है और दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी होती दिख रही है.

इन दोनों के फैंस सही और गलत का फैसला कर ही रहे थे कि अब घर के दो और सदस्यों के बीच झड़प होने जा रही है. ये दोनों कोई और नहीं बल्कि हिमांशी खुराना और शहनाज गिल हैं. हिमांशी और शहनाज एक दूसरे की दुश्मन हैं ये बात शुरुआत से ही दोनों ने साफ कर दी थी. दोनों के बीच सालों पहले कोई मसला हुआ था जो आज तक नहीं सुलझा है.

Advertisement

अब बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में आप हिमांशी खुराना और शहनाज गिल को लड़ते देखेंगे. शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप दोनों को बहस करते देख सकते हैं. दोनों बहुत गुस्से में हैं और फिर हिमांशी आकर शहनाज के सामने चिल्लाती हैं और उन्हें धक्का मारती हैं.

बता दें कि हिमांशी खुराना और शहनाज गिल इस हफ्ते के कैप्टेन्सी टास्क का हिस्सा हैं. इन दोनों के साथ सिद्धार्थ शुक्ला और हिंदुस्तानी भाउ भी कैप्टन बनने की रेस में हैं. दोनों के बीच बहस इसी टास्क के दौरान होने वाली है. टास्क में बीच में दोनों की लड़ाई से घर के सभी लोग परेशान हैं.

बिग बॉस 13 में ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है और बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की लड़ाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं. ऐसे में वीकेंड पर होस्ट सलमान खान इन सभी को झाड़ लगाते हैं या नहीं ये देखने वाली बात है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement