Advertisement

बिग बॉस: अरहान खान ने की थी इस लड़की के साथ इंटीमेट होने की कोशिश

अमृता ने बताया कि अरहान मेरे पास आया और मेरे साथ इंटीमेट होने की कोशिश करने लगा. मैंने कहा दूर रहो हमारा ब्रेकअप हो चुका है, और फिर. तो आप कल्पना करिए कि वह किस तरह का शख्स है.

अरहान खान अरहान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस अपने एंटरटेनमेंट कंटेंट के अलावा विवादित मुद्दों को लेकर भी चर्चा में हैं. बिग बॉस के 13वें सीजन में अरहान खान और रश्मि देसाई की लव स्टोरी लगातार सुर्खियों में है. अब उनके बारे में एक और सनसनीखेज खबर सामने आई है जिसके बाद अरहान की इमेज को और ज्यादा बट्टा लग सकता है.

Advertisement

स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरहान खान की एक्स लवर अमृता धनोआ ने बताया है कि अरहान ने 5 महीने पहले मलाड वाले फ्लैट में उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, "ये बहुत अजीब बात है. फ्लैट में सिर्फ एक गद्दा और फर्श है. अरहान मेरे पास आया और मेरे साथ इंटीमेट होने की कोशिश करने लगा. मैंने कहा दूर रहो हमारा ब्रेकअप हो चुका है, और फिर. तो आप कल्पना करिए कि वह किस तरह का शख्स है."

रिपोर्ट के मुताबिक अमृता ने बताया कि ब्रेकअप के बाद भी उसने कभी पूरी तरह से संपर्क खत्म नहीं किए थे. उन्होंने कहा, "उसने मुझसे 5 लाख रुपये लिए थे और अभी तक वो पैसे वापस नहीं किए हैं. तो ऐसा नहीं है कि हमने ब्रेकअप के बाद बातचीत बंद कर दी थी."

Advertisement

सलमान ने भोड़ा था अरहान का भांडा

मालूम हो कि सलमान खान ने रश्मि देसाई को उस वक्त शॉक्ड कर दिया था जब वीकेंड का वार में उन्होंने ये खुलासा किया कि अरहान का एक बच्चा है. ये बात अरहान ने रश्मि को नहीं बताई थी जिसके बाद वह उनसे काफी ज्यादा नाराज हो गईं. हालांकि सलमान ने बाद में खुद ही शो के भीतर आकर रश्मि और अरहान को समझाया कि उन्हें जिंदगी को आगे बढ़ाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement