Advertisement

Bigg Boss 13: असीम रियाज ने शेफाली के पति को कहा नल्ला, भड़के एक्टर ने दी धमकी

Bigg Boss 13 असीम रियाज ने शेफाली जरीवाला के पति पराग को नल्ला कहा था. इससे गुस्से में आए पराग ने दी धमकी. बोले- घर से बाहर आ फिर देख...

Bigg Boss 13 शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी Bigg Boss 13 शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

बिग बॉस में शेफाली जरीवाला ने जब एंट्री ली थी तो असीम रियाज संग उनकी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते खराब हो गए. अक्सर दोनों को किसी न किसी बात पर लड़ते हुए देखा जाता है. हाल ही में असीम रियाज ने शेफाली के पति पराग को नल्ला कहा था. ये बात पराग त्यागी को पसंद नहीं आई. वो बहुत गुस्से में हैं. पराग ने असीम को धमकी दी है.

Advertisement

असीम रियाज पर भड़के शेफाली के पति

वीडियो में पराग कहते हैं- 'असीम रियाज, कमाल गेम खेल रहे हो. तुम्हे तो ऐसा ही लग रहा होगा कि तुम कमाल गेम खेल रहे हो. इतना गिर जाओगे, मुझे उम्मीद नहीं थी. क्या बोला तुमने आज मेरी परी को कि आया था ना कोई तेरा नल्ला. मुंह पर हाथ रखकर. किसकी बात कर रहे हो तुम.'

शिल्पा शिंदे ने Bigg Boss 13 को बताया स्क्रिप्टेड, सिद्धार्थ शुक्ला को VIP ट्रीटमेंट देने का आरोप

'तुम उस इंसान की बात कर रहे हो जो तुम्हारे लिए तुम्हारी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी लेकर आया था. तुम्हारे लिए वो मैसेज लेकर आया था जो कि शायद तुम्हारे लिए जिंदगी की सबसे बड़ी खुश खबरी थी.'

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की फिक्स्ड डिपॉजिट कहे जाने पर रोईं आरती, बिग बॉस से की शिकायत

Advertisement

पराग ने कहा- 'ये पराग त्यागी असीम रियाज चौधरी को ओपन मैसेज दे रहा है. तुम्हे और तुम्हारे सारे फ्रेंड्स को. अगर 5 मिनट के लिए भी मुझे मौका मिला  बिग बॉस के घर में जाने का तो मैं बता दूंगा कि असली नल्ला कौन है. मुझे मालूम है कि ये बहुत मुश्किल है, लेकिन बिग बॉस जिंदगीभर तो चलने वाला नहीं है. बस तीन हफ्ते, पराग त्यागी वादा कर रहा है कि सेट पर आकर बताएगा कि असली नल्ला कौन है. अगर नहीं बताया ना तो मेरे मुंह पर थूक देना. गांरटी से बोल रहा हूं कि अगर ये बात मेरी बीवी के सामने बोली होती तो वो ही तुझे फाड़ देती.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement