Advertisement

Bigg Boss 13: असीम रियाज को चीटिंग करता देख भड़के सिद्धार्थ शुक्ला, दोनों में फिर हुई धक्का-मुक्की

Bigg Boss 13 असीम और सिद्धार्थ को एक बार फिर बुरी तरह लड़ता देखकर फैन्स निराश हैं. शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देंगे. इस टास्क के संचालक असीम बने हैं.

Bigg Boss 13 असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला Bigg Boss 13 असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

बिग बॉस 13 में कभी एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड रहे सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज अब लंबे समय से एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं. लेकिन फैमिली वीक में आए उमर रियाज ने सिद्धार्थ को असीम का बड़ा भाई बताया था, जिसे देखकर फैन्स को लगा था कि ये दोनों एक बार फिर से दोस्त बन सकते हैं.

फिर भिड़े असीम और सिद्धार्थ-

Advertisement

लेकिन असीम और सिद्धार्थ को एक बार फिर बुरी तरह लड़ता देखकर फैन्स निराश हो रहे हैं. शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देंगे. इस टास्क के संचालक असीम बने हैं.

टास्क में कुछ घरवालों को घोड़ों पर बैठे रहना है, लेकिन विशाल आदित्य सिंह बीच में ही खड़े हो जाते हैं. सिद्धार्थ ये बात असीम को बताते हैं तो असीम कहते हैं कि उन्होंने विशाल को खड़े होते हुए नहीं देखा है. इस बात पर असीम और सिद्धार्थ के बीच जमकर लड़ाई हो जाती है.

लड़ाई के दौरान असीम से सिद्धार्थ को धक्का लग जाता है, जिसपर सिद्धार्थ काफी भड़क जाते हैं और कहते हैं- तूने धक्का कैसे मारा. बाद में सिद्धार्थ पारस से कहते हैं कि अब ये टास्क कोई भी नहीं करेगा.

Advertisement

बता दें कि असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के फैन्स असीम को लताड़ रहे हैं और असीम को बिग बॉस से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. सिद्धार्थ के फैन्स सोशल मीडिया पर #Evictedasim भी ट्रेंड करा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement