Advertisement

BB 13: सिद्धार्थ-असीम फिर बने दोस्त, शिकवे मिटाकर एक दूजे को लगाया गले

बिग बॉस 13 में जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स सारी हदें पार करते हुए एक दूसरे से लड़ाइयां कर रहे हैं, वहीं इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच दोस्ती का ऐसा अटूट रिश्ता देखने को मिला, जिसका पूरा देश कायल हो गया.

असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

बिग बॉस 13 में जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स सारी हदें पार करते हुए एक दूसरे से लड़ाइयां कर रहे हैं, वहीं इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच दोस्ती का ऐसा अटूट रिश्ता देखने को मिला, जिसका पूरा देश कायल हो गया. सोशल मीडिया पर असीम और सिद्धार्थ की दोस्ती के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. लेकिन बीते दिनों इन दोनों को शो में लड़ता हुआ देखकर घरवालों के साथ फैन्स भी काफी उदास हो गए थे.

Advertisement

असीम- सिद्धार्थ की हुई दोस्ती-

एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज फ्रेंड्स बन गए हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में सिद्धार्थ और असीम ने अपने बीच की गलत फहमियों को मिटाकर एक दूसरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया. दोनों ने प्यार से एक दूसरे को गले भी लगाया. असीम और सिद्धार्थ को दोबारा दोस्त बनता देखकर उनके ग्रुप के लोगों के साथ उनके फैन्स भी काफी खुश हैं.

असीम-सिद्धार्थ की क्यों हुई थी लड़ाई?

दरअसल, बीते दिनों असीम आरती पर किसी बात को लेकर गुस्सा कर रहे थे. तभी अचानक सिद्धार्थ असीम पर भड़क गए. सिद्धार्थ ने असीम से आराम से बात करने के लिए कहा था. साथ ही सिद्धार्थ उनसे ये भी कहते सुने गए थे कि वो अपनी टीम के किसी मेंबर से किसी के सामने इस तरह से बात नहीं करें. लेकिन असीम सिद्धार्थ पर भी चिल्लाने लग गए थे.

Advertisement

कैप्टेंसी टास्क हारने से भड़क गए थे असीम रियाज-

इसके अलावा कैप्टेंसी टास्क में सिद्धार्थ की स्ट्रैटिजी थी कि सिर्फ अरहान खान की टनल भरेंगे. सिद्धार्थ की टीम ने विशाल आदित्य सिंह की टनल को भरने की कोशिश भी नहीं की. टास्क के दौरान बिग बॉस ने विशाल को कैप्टन का दावेदार बताकर टास्क से अलग कर दिया था. बाद में अरहान-असीम के बीच  कॉम्पिटिशन हुआ. अरहान जहां 3 बार टनल से बाहर निकले थे, वहीं असीम एक बार भी बाहर नहीं निकल पाए थे.

असीम ने इसका जिम्मेदार सिद्धार्थ को बताया था. असीम का कहना था कि उनके टीम मेंबर्स ने अरहान खान की टनल को अच्छे से नहीं भरा. असीम का आरोप था कि सिद्धार्थ सिर्फ अपनी बात को सही मानते हैं. दूसरों की बात पर गौर नहीं करते. असीम के इस रवैये से सिद्धार्थ और उनकी पूरी टीम निराश दिखी थी. इस टास्क के बाद असीम और सिद्धार्थ ने एक दूसरे से बात करनी बंद कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement