Advertisement

BB 13: दोस्ती में आई दरार? पहली बार एक-दूसरे से भिडे़ असीम रियाज-सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज का बॉन्ड सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग माना जा रहा है. लेकिन अब पहली बार आप इन दोनों को शो में एक दूसरे से बुरी तरह लड़ाई करते हुए देखेंगे.

असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज का बॉन्ड सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग माना जा रहा है. दोनों शुरुआत से ही एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं. हर परिस्थिति में दोनों एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. दोनों की दोस्ती फैन्स को भी काफी पसंद आ रही है. लेकिन अब पहली बार आप इन दोनों को शो में एक दूसरे से बुरी तरह लड़ाई करते हुए देखेंगे.

Advertisement

असीम-सिद्धार्थ की क्यों हुई लड़ाई?

बिग बॉस फैनक्लब पर जारी शो के एक वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज एक दूसरे से बुरी तरह लड़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, असीम आरती पर किसी बात को लेकर गुस्सा करते हैं. तभी अचानक सिद्धार्थ शुक्ला असीम पर भड़क जाते हैं. सिद्धार्थ असीम से आराम से बात करने के लिए कहते हैं. साथ ही सिद्धार्थ उनसे ये भी कहते हैं कि वो अपनी टीम के किसी मेंबर से किसी के सामने इस तरह से बात नहीं करें. लेकिन असीम सिद्धार्थ शुक्ला पर भी चिल्लाने लग जाते हैं.

इसके बाद शेफाली जरीवाला भी असीम को समझाने की कोशिश करती हैं कि वो चिल्लाकर आरती से बात कर रहे थे, लेकिन असीम उनपर भी चिल्ला देते हैं. असीम सिद्धार्थ पर शहनाज से पैचअप करने की बात पर भी तंज कसते हैं.

Advertisement

बता दें कि जब से बिग बॉस का शो शुरू हुआ है तब से ही असीम और सिद्धार्थ की दोस्ती के चर्चे छाए हुए हैं. लेकिन अब इन दोनों को लड़ता हुआ देखकर ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों के बीच की दोस्ती बनी रहती है या फिर इन दोनों के रिश्ते में भी दरार आ जाएगी.

असीम और सिद्धार्थ की जर्नी की बात करें तो दोनों को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स माने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर असीम और सिद्धार्थ के फैन्स उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement