
बिग बॉस 13 के घर में जिस एक लव स्टोरी ने दर्शकों के दिल जीते हैं, वो है हिमांशी खुराना और असीम रियाज का प्यार. शो के दौरान असीम हिमांशी को अपना दिल दे बैठे और उन्होंने उनसे अपने प्यार का इजहार भी किया. असीम और हिमांशी की खूबसूरत केमिस्ट्री को फैन्स ने भी काफी पसंद किया. हिमांशी के शो से आउट होने का सबसे ज्यादा दुख असीम को ही हुआ.
हिमांशी को यूं मिस कर रहे हैं असीम रियाज-
हिमांशी के घर से बेघर होने के बाद असीम कई बार हिमांशी के बारे में बात करते हुए देखे गए हैं. अब शो का एक अनसीन वीडियो सामने आया है, जिसमें असीम हिमांशी को मिस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में असीम को ये कहते हुए भी सुन सकते हैं कि हिमांशी की शादी की बात सुनकर उनका दिल कितना टूटा है.
वीडियो में असीम ये कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता हिमांशी को उनका नया हेयर स्टाइल पसंद भी आएगा या नहीं. असीम कहते हैं कि जब उन्हें पता चला कि शो के 15 दिन बाद हिमांशी शादी करने वाली हैं तो उनका दिल टूट गया था. असीम कहते हैं कि उस वक्त उन्हें ऐसा लगा कि कोई उनके दिल में सुइयां चुभा रहा है.
लेकिन इसके बाद असीम कहते हैं कि वो हिमांशी को सिर्फ खुश देखना चाहते हैं. चाहें हिमांशी उनके साथ रहें या किसी और के. असीम की इस बात ने फैन्स के दिल जीत लिए हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर असीम की तारीफ कर रहे हैं.