Advertisement

असीम-हिमांशी का लव प्रोमो दिखाने पर बिग बॉस पर भड़कीं Ex कंटेस्टेंट, कही ये बात

असीम और सिद्धार्थ के बीच की लड़ाई इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. लेकिन इन सभी के बीच शुक्रवार के एपिसोड ने एक दिलचस्प वजह से सभी का ध्यान अपनी और खींचा.

बंदगी कालरा बंदगी कालरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

बिग बॉस 13 में इन दिनों ड्रामे का धमाकेदार डोज देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट्स आपस में एक दूसरे के साथ बुरी तरह लड़ रहे हैं. असीम और सिद्धार्थ के बीच की लड़ाई इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. लेकिन इन सभी के बीच शुक्रवार के एपिसोड ने एक दिलचस्प वजह से सभी का ध्यान अपनी और खींचा.

Advertisement

दरअसल, शो में दिखाया गया कि हिमांशी खुराना और असीम रियाज एक दूसरे के साथ अपनी फ्रेंडशिप के बारे में डिस्कस करते हैं. बाद में शेफाली जरीवाला असीम से कहती हैं कि अगर तुम हिमांशी को प्यार करते हो तो अपनी फीलिंग्स उसे बताते क्यों नहीं हो. शेफाली की इस बात पर असीम पहले ये कहते सुने गए कि मैं नहीं कर सकता और फिर अपनी बात बदलकर असीम बोलते हैं मैं नहीं करता.

बंदगी कालरा ने बिग बॉस के मेकर्स को क्या कहा?

शुक्रवार के एपिसोड के बाद हिमांशी खुराना के लिए असीम रियाज की लाइकिंग्स की खबरें जोरों पर हैं. हिमांशी और असीम के बीच लव एंगल दिखाने पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट बंदगी कालरा ने बिग बॉस के मेकर्स को लताड़ा है.

बंदगी ने ट्वीट करते हुए लिखा-बिग बॉस के मेकर्स के बारे में मुझे एक बात बिल्कुल भी समझ नहीं आती है. हिमांशी जब शो में साफ तौर पर बता चुकी हैं कि उनकी सगाई हो चुकी है. तो अब मेकर्स असीम और हिमांशी के लव प्रोमो क्यों बना रहे हैं. शो से ज्यादा लोगों की इज्जत करें.

Advertisement

असीम और हिमांशी की बात करें तो शो में इन दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिल रहा है. दोनों अक्सर ही एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते हैं. शहनाज संग हिमांशी की लड़ाई में भी असीम अपनी फ्रेंड को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement