Advertisement

Bigg Boss 13:आसिम के फैन्स ने बिग बॉस को किया एक्सपोज, लीक हुई चैट

बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले अब बस कुछ दिन दूर है. लेकिन उससे पहले भी शो के मेकर्स की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. मेकर्स पर सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ बायस्ड होने का आरोप लगा है.

आसिम रियाज आसिम रियाज
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

बिग बॉस का ये सीजन हर मायने में काफी सफल साबित  हुआ है. इस सीजन इतने  ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिले कि दर्शकों का जुड़ाव शो के साथ लगातार मजबूत होता गया. टीआरपी के मामले में भी बिग बॉस ने इतिहास रच डाला. लेकिन इस सब के बावजूद भी बिग बॉस का ये सीजन विवादों से घिरा रहा. शो को लेकर कई ऐसी चीजें सामने आईं जिसके चलते ये सीजन सवालों के घेरे में भी आया.

Advertisement

अब एक बार फिर बिग बॉस पर सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ बायस्ड होने का आरोप लग गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स सिद्धार्थ शुक्ला की ज्यादा तरफदारी कर रहे हैं. मेकर्स का ये रवैया आसिम के फैंस को पसंद नहीं आया है.

बायस्ड है बिग बॉस?

रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान ने हाल ही में अपना वीकेंड के वार एपिसोड शूट किया. शो में कॉलर ऑफ द वीक की कंटेस्टेंट से बात भी करवाई गई.  ऐसा कहा गया कि कॉलर को सवाल सिद्धार्थ से पूछना था और क्योंकि वो सवाल सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ था इसलिए उस सवाल को सिद्धार्थ की जगह आसिम से पूछने के लिए कहा गया. इसी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है.

आसिम के फैन अकांउट ने कॉलर ऑफ द वीक के भाई की चैट को ट्विटर पर लीक कर दिया है. उस लीक चैट से पता चल रहा है कि कॉलर सवाल तो सिद्धार्थ से पूछना चाहती थी लेकिन मेकर्स ने ऐसा होने नहीं दिया. फिर कॉलर ने सवाल सिद्धार्थ की जगह आसिम रियाज से पूछा. सवाल ये था- आसिम जब शहनाज आपके साथ होती है तब आपको वो बहुत अच्छी लगती है लेकिन जब वो सिद्धार्थ के साथ  होती है तब आप उसकी बुराई करते हो. तो आपको शहनाज पसंद है भी या नहीं? क्या आसिम आप शहनाज को अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करते हो? कहा जा रहा है कि ये सवाल जो आसिम पर दागा गया, वो असल में सवाल सिद्धार्थ शुक्ला के लिए था. लेकिन कॉलर के भाई के मुताबिक मेकर्स ने ऐसा होने नहीं दिया.

Advertisement

Bigg Boss ने आसिम-रश्मि को दी चेतावनी, भड़के फैन्स ने शो को बताया बायस्ड

आसिम के फैंस हुए नाराज

जैसे ही ये चैट लीक हुई, आसिम के फैंस का गुस्सा बिग बॉस पर फूट पड़ा. आसिम के एक फैंन ने ट्वीट किया, 'ये दिन देखना बाकी रह गया था. ये क्या चल रहा है बिग  बॉस. शायद शुक्ला आपको अपनी आधी विनिंग अमाउंट देने वाला होगा. शर्म आनी चाहिए आपको.'

आसिम के एक और फैन ने इसी तल्ख अंदाज में बिग बॉस पर निशाना साधा है. फैन ने लिखा है, ' मैं आज बहुत दुखी हूं. मुझे लगता है मेरा वोट किसी काम का नहीं है. लेकिन अब मैं और जबरदस्त तरीके से वोटिंग करूंगा. बिग बॉस मेकर्स को पता चलना चाहिए कि जनता बेवकूफ नहीं है.'

क्या है सनी लियोनी का वैलेंटाइन डे प्लान? पढ़ें पूरी डिटेलवैसे बता दें, ये पहली बार नहीं है जब किसी ने बिग बॉस पर सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ बायस्ड होने का आरोप लगाया हो. कुछ दिन पहले एक्स कंटेस्टेंट और मॉडल सोफिया हयात ने भी बिग बॉस को सिद्धार्थ की तरफ बायस्ड बता दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement