
बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. शुरुआत से लेकर अभी तक बिग बॉस 13 का कोई भी एपिसोड ऐसा नहीं गुजरा जब कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ते ना दिखे हों. अब एक बार फिर घर में काम ना करने पर मधुरिमा की सभी घरवालों से लड़ाई हो गई है.
बिग बॉस के घर में फिर छिड़ी जंग-
कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में बर्तन ना धुलने पर घरवालों की मधुरिमा के साथ लड़ाई देखी जा सकती है. दरअसल, मधुरिमा को घर के बर्तन धोने का काम मिला है. लेकिन वो बिना अपना काम किए आराम करने लगती हैं. इस बात पर सभी घरवाले भड़क जाते हैं.
किचन में काम कर रहे दूसरे घरवाले मधुरिमा को बर्तन धोने के लिए कहते हैं. लेकिन मधुरिमा थोड़ी देर में बर्तन साफ करने के लिए कहती हैं. माहिरा कहती हैं कि हमको खाना बनाना है, हम किचन में इंतजार कर रहे हैं. माहिरा की इस बात पर मधुरिमा उनसे कहती हैं आप कैप्टन नहीं हो, आप मुझे नहीं बताओ. इसके बाद शेफाली बग्गा, शहनाज गिल, शेफाली जरीवाला और आरती सिंह भी मधुरिमा पर चिल्लाने लगती हैं और मधुरिमा की सभी से लड़ाई हो जाती है.
बिग बॉस के घर आने वाले हैं नए गेस्ट
वहीं, शो के अपकमिंग एपिसोड में कई टीवी सेलेब्स घर में गेस्ट बनकर आएंगे. खबरें हैं कि सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी भी बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे और घरवालों को फैन्स के मैसेज देंगे.इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैन्स को दी है.