Advertisement

हर तरफ देवोलीना के बिग बॉस छोड़ने की चर्चा, सामने आया मां का बयान

देवोलीना के चोट लगने के बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि चोट लगने की वजह से एक्ट्रेस शो में कुछ समय तक टास्क परफॉर्म नहीं कर पाएंगी. इसको ध्यान में रखते हुए ऐसा भी हो सकता है कि वो बीच में ही शो छोड़ दें. लेकिन अब उनकी मां ने इन खबरों को गलत बताया है.

देवोलीना और अपनी मां देवोलीना और अपनी मां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट देवोलीना को बीते दिन एक टास्क के दौरान कमर में चोट लग गई. देवोलीना की चोट के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट करने की सलाह दी है. देवोलीना के चोट लगने के बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि चोट लगने की वजस से देवोलीना शो में कुछ समय तक टास्क परफॉर्म नहीं कर पाएंगी और इसको ध्यान में रखते हुए वो बीच में ही शो छोड़ देंगी.

Advertisement

बिग बॉस के फैन क्लब पर भी ये दावा किया गया कि चोट लगने की वजह से देवोलीना शो छोड़ देंगी. देवोलीना के शो छोड़ने की खबर सामने आते ही फैन्स काफी निराश हो गए थे. लेकिन अब फैन्स के लिए खुशी की खबर सामने आई है.

देवोलीना की मां ने क्या कहा?

स्पॉटबॉय से बात करते हुए देवोलीना की मां ने इस बात को कंफर्म किया है कि उनकी बेटी अब पहले बेहतर हैं और वो शो नहीं छोड़ रही हैं. देवोलीना की मां ने कहा- देवोलीना घर में ही हैं और एक फाइटर की तरह अपना  गेम खेल रही हैं. वो एक स्ट्रॉन्ग लड़की है और सिर्फ कमर दर्द की वजह से वो शो नहीं छोड़ेगी.  अगर आप लोगों ने ध्यान दिया हो तो आपने देखा होगा कि वो पिछले कुछ समय से उसकी बैक में तकलीफ है. लेकिन उसने सिंपथी पाने के लिए ऑडियंस के सामने जाहिर नहीं किया कि वो किस तरह के दर्द से जूझ रही है.  मैं फैन्स से अपील करती हूं कि वो मेरी बेटी को सपोर्ट करें.

Advertisement

शो में देवोलीना की जर्नी-

शो में देवोलीना की जर्नी की बात करें तो वो एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं. रश्मि संग देवोलीना की दोस्ती को काफी पसंद किया जा रहा है. दोस्तों के लिए देवोलीना हमेशा स्टैंड लेती आई हैं. शो में उनका सफर काफी शानदार है. शो में री-एंट्री लेने के बाद से देवोलीना का गेम खुलकर सामने आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement