Advertisement

Bigg Boss 13 जीतना कौन करता है डिजर्व? दलजीत कौर ने बताया

Bigg Boss 13 एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट दलजीत कौर सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में सामने आई हैं. दलजीत ने सिद्धार्थ को शो का विनर बनने के लिए क्लियर कैंडीडेट बताया है.

Bigg Boss 13: दलजीत कौर Bigg Boss 13: दलजीत कौर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

बिग बॉस के मेकर्स पर शुरुआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति बायस्ड होने के आरोप लग रहे हैं. बिग बॉस 13 के मेकर्स को फैन्स समेत कई सेलेब्स ने सिद्धार्थ के लिए बायस्ड बताया है. अब सीजन 13 की एक्स कंटेस्टेंट दलजीत कौर ने शो के सिद्धार्थ के प्रति बायस्ड होने की वजह बताई  है.

दलजीत कौर सिद्धार्थ को क्यों मानती हैं विनर बनने का क्लियर केंडीडेट?

Advertisement

दलजीत कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दलजीत बता रही हैं- मैं ये जानना चाहती हूं कि सिद्धार्थ के लिए लोगों के बीच इतना क्रेज क्यों है. सब लोग बोलते हैं कि कलर्स उसके लिए बायस्ड है, लेकिन जो लोग सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे हैं, वो सिर्फ कलर्स के तो लोग नहीं हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला के Bigg Boss 13 नहीं जीतने से विंदू दारा सिंह को लगेगा झटका, कही ये बात

दलजीत ने आगे कहा- सिद्धार्थ को इतना पसंद करने के पीछे असली वजह क्या है? हालांकि, सिद्धार्थ ने कुछ गलत बातें भी बोली हैं, जिससे वो खुद सहमति रखते होंगे. लेकिन शो में वो बेहतरीन गेम प्लेयर रहे हैं. वो काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. शो के विनर बनने के लिए सिद्धार्थ काफी क्लियर कैंडीडेट हैं.

Advertisement

Bigg Boss 13: आसिम के बिना यूं वैलेंटाइन वीक मना रही हैं हिमांशी, Hug Day पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर

बता दें कि सिद्धार्थ को फैन्स और सेलेब्स का काफी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. कई एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट जैसे विंदू दारा सिंह, काम्या पंजाबी, संभावना सेठ सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं. हाल ही में मीडिया से बातचीत में विंदू ने कहा कि अगर सिद्धार्थ शो नहीं जीते तो वे काफी शॉक्ड हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement