
बिग बॉस 13 को लेकर सोशल मीडिया पर गजब का क्रेज बना हुआ है. फैन्स और सेलेब्स अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में सामने आ रहे हैं. वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान असीम रियाज को सिद्धार्थ शुक्ला के स्वर्गीय पिता पर कमेंट करने के लिए उन्हें लताड़ते हुए दिखाई दिए. लेकिन सलमान खान का असीम को फटकार लगाना उनके फैन्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
असीम के सपोर्ट में सामने आईं हिमांशी खुराना-
सलमान खान के असीम को डांटने के बाद सोशल मीडिया पर असीम के फैन्स उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर #ViewersChoiceAsim ट्रेंड करा रहे हैं.
बता दें कि सलमान खान का असीम को डांटना उनके फैन्स के साथ असीम की फ्रेंड हिमांशी को भी पसंद नहीं आया. असीम के फैन्स के बाद अब हिमांशी खुराना असीम के सपोर्ट में सामने आई हैं. हिमांशी ने असीम के सपोर्ट में लिखा- मुझे तुम पर गर्व है. मैं हमेशा तुम्हारी साइड रहूंगी. हालांकि, हिमांशी का ये ट्विटर हैंडल ऑफिशियल नहीं है, लेकिन उनके सारे ट्वीट इसी हैंडल से किए जाते हैं.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब हिमांशी असीम के सपोर्ट में सामने आई हैं. इससे पहले असीम को शो में रोता देखकर हिमांशी ने कहा था कि वो उन्हें ऐसे रोता हुआ नहीं देख सकती हैं. हिमांशी और असीम की शो में काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी. दोनों एक दूसरे को काफी सपोर्ट करते थे.