
बिग बॉस 13 में इस वीकेंड का वार सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेशन होने वाला है. सेट पर इस बार बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट सनी लियोनी आने वाली हैं. इतना ही नहीं सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन के अलावा सेट पर सनी की हिंदी क्लासेज भी लगने वाली है. तो इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान और सनी की मस्ती देखने को तैयार हो जाइए.
द खबरी ने बिग बॉस के घर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सनी सलमान को बर्थडे सरप्राइज देती नजर आ रही हैं. सलमान खान ने सेट पर सनी के साथ केक कट किया और फिर शुरू हुई दोनों की मस्ती. इस दौरान सलमान, सनी लियोनी के हिंदी उच्चारण के खूब मजे लेते हैं. बता दें सनी लियोनी बिग बॉस के सीजन 5 में कुछ समय तक रह चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने घर में फेयर गेम खेला.
सलमान ने 27 दिसंबर को अपना 54वां बर्थडे दोहरी खुशी के साथ सेलिब्रेट किया है. दरअसल, उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. इस दोहरी खुशी के मौके पर सलमान काफी खुश नजर आए.;
गौरतलब है कि सलमान खान ने बिग बॉस 13 में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. वे पिछले दस साल से इस रियलिटी शो को होस्ट कर रहे हैं. चैनल ने सलमान की एक वीडियो भी साझा की है, जिसमें सलमान इमोशनल होते हुए नजर आए.