
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच की लड़ाइयां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. दोनों शुरुआत के कुछ हफ्तों के बाद से ही लगातार लड़ाई कर रहे हैं. सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स समेत सेलेब्स भी बंट गए हैं. कुछ लोग सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग असीम को.
केआरके ने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में क्या कहा?
शुक्रवार के एपिसोड में हाउस ड्यूटी पर एक बार फिर असीम और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. असीम और सिद्धार्थ ने एक दूसरे को खरी खोटी सुनाई. वहीं, सिद्धार्थ ने लड़ाई के दौरान असीम का करियर खत्म करने की भी धमकी दी, जिसके बाद केआरके ने सिद्धार्थ को लताड़ा है.
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा- मानसिक रूप से डिस्टर्ब सिद्धार्थ शुक्ला असीम को उसका करियर खत्म करने की धमकी दे रहा है. शुक्र है कि असीम डरा नहीं. जो लड़का अपना करियर नहीं बना सका वो दूसरे के करियर के बारे में बात कर रहा है.
केआरके ने दूसरे ट्वीट में लिखा- पब्लिक असीम रियाज के साथ है तो उसको मानसिक रूप से डिस्टर्ब सिद्धार्थ शुक्ला से डरने की जरूरत नहीं है. उसे एक शेर की तरह जवाब देना चाहिए. कलर्स टीवी की हैड मनीषा शर्मा की सपोर्ट भी असीम को कमजोर नहीं कर सकती.
वहीं, दूसरी और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट्स काम्या पंजाबी और संभावना सेठ ने सिद्धार्थ संग लड़ाई करने पर असीम रियाज पर निशाना साधते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई है.