Advertisement

Bigg Boss 13 Winner: सिद्धार्थ शुक्ला बने शो के विजेता, सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता

Bigg Boss 13 Winner: सिद्धार्थ शुक्ला बने शो के विजेता. उनकी जीत पर सेलेब्स ने भी खुशी जाहिर की है.

Bigg Boss 13 Winner Sidharth Shukla Bigg Boss 13 Winner Sidharth Shukla
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

Bigg Boss 13 Winner: बिग बॉस 13 के विजेता का नाम घोष‍ित कर दिया गया है. आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले में आख‍िरकार सिद्धार्थ बाजी मार गए और उन्होंने बिग बॉस 13 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. उनकी इस शानदार जीत के बाद से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. फैंस के अलावा सेलेब्स ने भी शो के दौरान उनका काफी सपोर्ट किया था. अब सिद्धार्थ की इस स्पेशल अचीवमेंट पर सेलेब्स ने कुछ इस तरह से बधाई दी है.

Advertisement

विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा- सिद्धार्थ शुक्ला और उनके फैंस को बधाई!

काम्या पंजाबी ने सिद्धार्थ की जीत पर कुछ ऐसे जताई अपनी खुशी. उन्होंने खुश होते हुए लिखा- अरे जीत गए जीत गए जीत गए.... मुबारक हो हम सबको...और हमारे विजेता को भी.

मनवीर गुर्जर ने लिखा- हमेशा आपके लिए प्यार! पार्टी करते हैं विंदू दारा सिंह पाजी..और हां मैं तो कभी कभी ट्वीटर पर आया...लेकिन आप के लिए सैल्यूट बनता है...शुरूआत से लेकर आख‍िर तक सिद्धार्थ शुक्ला के साथ खड़े रहे.

Bigg Boss 13 Winner 2020: आसिम को हराकर सिद्धार्थ शुक्ला बने शो के विनर

मॉडलिंग वर्ल्ड से बिग बॉस विनर बनने तक, ऐसा रहा सिद्धार्थ शुक्ला का सफर

दीपक ठाकुर ने लिखा- खेल बाकियों ने बढ़‍िया खेला पर वही बात है खेल खेला और यहां रियल रहना ही खेल था...सिद्धार्थ शुक्ला आप पर गर्व है भाई और बधाई हो.

Advertisement

बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने आए घर के पूर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने लिखा- बधाई हो भाई! सुपर प्राउड, दमदार लुक...सभी को वोट करने के लिए थैंक्स.

देबीना बनर्जी ने लिखा- मैं सिद्धार्थ शुक्ला को पर्सनली नहीं जानती लकिन ये एक शानदार जीत थी. फैंस वेल डन....

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement