Advertisement

बिग बॉस: पारस को सबसे खराब संचालक मानती हैं गौहर, सलमान खान से ये उम्मीद

ट्रेन टास्क के लिए बिग बॉस ने पारस छाबड़ा को संचालक बनाया था. लेकिन पारस बिग बॉस के नियमों को मानने के बजाए अपने ही नियम बनाकर कैप्टेंसी टास्क में कंटेस्टेंट्स को आउट कर रहे थे.

गौहर खान, पारस छाबड़ा गौहर खान, पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

बिग बॉस 13 में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच तहलका मचा हुआ है. कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के सभी रूल्स को तोड़कर अपने ही नियम बना रहे हैं. शो में शुरुआत से ही टास्क को रद्द करने की प्रथा चली आ रही है. कंटेस्टेंट्स या तो नियमों का पालन नहीं कर रहे या फिर अपने ओवरएग्रेसिव बिहेवियर से टास्क को रद्द कर देते हैं.

Advertisement

ऐसा ही कुछ हमें बीते दिनों बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान देखने को मिला. ट्रेन टास्क के लिए बिग बॉस ने पारस छाबड़ा को संचालक बनाया था. लेकिन पारस बिग बॉस के नियमों को मानने के बजाए अपने ही नियम बनाकर कैप्टेंसी टास्क में कंटेस्टेंट्स को आउट कर रहे थे. संचालक पारस किसी भी हाल में अपनी फ्रेंड माहिरा शर्मा को कैप्टन बनाना चाहते थे, जिसके लिए वो सारी हदें पार करते हुए दिखाई दिए.

गौहर खान ने पारस छाबड़ा को क्या कहा?

पारस के बायस्ड और गलत फैसलों से कंटेस्टेंट्स ने गुस्से में टास्क की चीजों को नष्ट कर दिया, जिसके बाद टास्क पूरा करना संभव ही नहीं था और ये देखते हुए बिग बॉस को टास्क रद्द करना पड़ा. संचालक बनकर पारस के इतने बायस्ड होने पर गौहर खान ने उनपर अपनी भड़ास निकाली है. इतना ही नहीं गौहर के मुताबिक पारस बिग बॉस के इतिहास में सबसे खराब संचालक रहे हैं.

Advertisement

गौहर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा- 'टास्क के दौरान संचालक की भूमिका में होते हुए हिमांशी को बैठने के लिए कहने पर शेफाली जरीवाला को फटकार लगाई गई थी. अब बिग के इतिहास में सबसे खराब संचालक बनने पर सलमान खान पारस को क्या कहते हैं, मैं इस चीज का इंतजार कर रही हूं.'

लेकिन पारस छाबड़ा अपनी अंगुली का ट्रीटमेंट कराने के लिए घर से बाहर जा चुके हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सलमान खान पारस छाबड़ा की गैर मौजूदगी में उनकी संचालक बनकर की गई हरकतों पर किस तरह रिएक्ट करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement