Advertisement

गौहर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की लगाई क्लास, आरती पर भी कसा तंज

बिग बॉस 13 की ज्यादातर फीमेल कंटेस्टेंट्स को लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला का व्यवहार काफी एग्रेसिव है और वो उनके साथ काफी बदतमीजी करते हैं. ऐसा ही कुछ बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान का भी मानना है.

गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

बिग बॉस 13 में फर्स्ट फिनाले टास्क जीतकर पारस छाबड़ा शो की सेकेंड स्टेज में पहुंच गए हैं. पारस की वजह से माहिरा शर्मा को भी शो के दूसरे पड़ाव में एंट्री मिल गई है. शो पूरी तरह से दो टीम में बंट गया है एक सिद्धार्थ शुक्ला की टीम और दूसरी रश्मि देसाई की टीम. सिद्धार्थ शुक्ला की शो में सिर्फ आरती और शहनाज से ही दोस्ती है. घर की दूसरी लड़कियां सिद्धार्थ से कम ही बात करती हैं.

Advertisement

गौहर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला के बिहेवियर पर क्या कहा?

दरअसल, बिग बॉस 13 की ज्यादातर फीमेल कंटेस्टेंट्स को लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला का व्यवहार काफी एग्रेसिव है और वो उनके साथ काफी बदतमीजी करते हैं. ऐसा ही कुछ बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान का भी मानना है.

हाल ही में गौहर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर सिद्धार्थ शुक्ला को आरती के प्रति उनके रूड  बिहेवियर के लिए लताड़ा है. सिद्धार्थ की बदतमीजी को चुपचाप सुनने के लिए गौहर ने आरती पर भी निशाना साधा है.

गौहर खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये किसी को भी दर्द देने वाला है, जिस तरह ये देखकर मुझे बुरा लग रहा है कि एक मर्द कैसे आरती के साथ इतना बुरा बर्ताव कर सकता है, और वो ये सह भी रही है. वो जिस लहजे में आरती से बात करते हैं वो बेहद गंदा होता है. आरती ये सब क्यों सह रही है?'

Advertisement

बता दें कि टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को आरती के साथ बदतमीजी से बात करते हुए देखा गया था. आरती सिद्धार्थ शुक्ला की काफी अच्छी दोस्त हैं और वो हर चीज में सिद्धार्थ के साथ खड़ी रहती हैं. लेकिन बावजूद इसके कई बार सिद्धार्थ को आरती के साथ बेहद बुरी तरीके से बात करते हुए देखा जाता है. सिद्धार्थ के इसी खराब बिहेवियर की और गौहर खान ने अपने ट्वीट में इशारा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement