Advertisement

Bigg Boss 13 Finale: सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस 13 के विनर

Bigg Boss 13 Grand Finale 2020 बिग बॉस 13 के फिनाले काफी एंटरटेन करने वाला रहा. सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर बन गए हैं.

Bigg Boss 13 Grand Finale: सिद्धार्थ शुक्ला Bigg Boss 13 Grand Finale: सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST

देश के सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 को अपना विनर मिल गया है. शो में इस बार टॉप 6 फाइनलिस्ट थे. सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, रश्मि देसाई और शहनाज गिल. सभी को पछाड़ते हुए सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर बन गए हैं.शो के विनर बनकर सिद्धार्थ शुक्ला कापी खुश नजर आएं.

ऐसे बीता बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले, यहां पढ़ें टाइमलाइन

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस 13 के विनर

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर बन गए हैं. आसिम रियाज विनर बनने से चूक गए. सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज संग सेल्फी भी ली.

शहनाज के लिए सरदारजी बने सिद्धार्थ

शहनाज और सिद्धार्थ साथ में परफॉर्म करते नजर आए. पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल को मनाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला सरदारजी के गेटअप में दिखे. ये दोनों बिग बॉस के घर में भागड़ा करते नजर भी नजर आएं.

लाइव वोटिंग के कारण वूट एप में दिक्कत

बिग बॉस में लाइव वोटिंग की वजह से वूट एप में तकनीकी दिक्कत हो गई है. एप खुलने में परेशानी हो रही है.

पंजाब की कटरीना कैफ हुईं बेघर

बिग बॉस के घर से पंजाब की कटरीना कैफ बेघर हो गई हैं. शहनाज का नाम लेते हुए सलमान खान भी थोड़े अपसेट नजर आए.

Advertisement

रश्मि-सिद्धार्थ ने किया साथ में डांस

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस दी. साथ ही इस परफॉर्मेंस में दोनों के बीच की नोंक-झोंक भी देखने को मिली.

बिग बॉस को मिले टॉप 3 कंटेस्टेंट

बिग बॉस से रश्मि देसाई बाहर हो गई हैं. इसी के साथ बिग बॉस को टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल गए हैं.

बिग बॉस 13 से खत्म हुआ रश्मि देसाई का सफर

रश्मि देसाई का सफर बिग बॉस 13 से खत्म हो गया है.  पॉपुलर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने रश्मि देसाई के एविक्शन की घोषणा की.

शो में पहुंचे रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेकर कंटेस्टेंट को खूब डराया. रोहित ने कंटेस्टेंट के साथ टास्क भी किए. शो में चूहों को देखकर शहनाज गिल काफी डर गईं.

शो से बाहर हुईं आरती सिंह

शो से आरती सिंह बाहर हो गई हैं. आरती की मां उन्हें घर से बाहर लेने के लिए आईं. घर से बाहर निकलकर आरती ने सलमान से कहा कि आज मैं आपके सामने आरती सिंह बनकर खड़ी हूं. आरती ने सलमान खान संग डांस भी किया. इसी के साथ बिग बॉस को अपने टॉप 4 कंटेस्टेंट मिल गए हैं.

शो में पहुंचे हरभजन सिंह-मोहम्मद कैफ

शो में हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ अपने अपकमिंग शो के प्रमोशन के लिए पहुंचे. हरभजन और कैफ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंचे. शो में सलमान खान ने हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ संग क्रिकेट भी खेला.

Advertisement

सलमान खान ने दिया 4 कंटेस्टेंट को अबू धाबी में लग्जरी ट्रिप

बिग बॉस में नकली अमिताभ बच्चन की एंट्री

शो में अमिताभ बच्चन के गेटअप में सुनील ग्रोवर ने एंट्री की. यहां सुनील ग्रोवर ने सभी को खूब हंसाया. साथ ही जमकर कंटेस्टेंट का मजाक उड़ाया.

पारस छाबड़ा ने लिए 10 लाख रुपये

पारस छाबड़ा ने 10 लाख रुपये ले लिए हैं. वो शो से बाहर हो गए हैं. शो में अब सिर्फ टॉप 5 कंटेंस्टेंट बचे हुए हैं. इसी के साथ उन्होंने बताया कि मेरे बाद शो से शहनाज बाहर होंगी. रश्मि और आरती शो की विनर हो सकती हैं.

कभी शाहरुख तो कभी अजय, सुनील ग्रोवर की शो में मस्ती

शो में सुनील ग्रोवर ने अलग-अलग गेटअप लेकर सभी को खूब एंटरटेन किया. वो कभी शाहरुख खान तो कभी अजय देवगन के लुक में नजर आए.

बिपाशा बसु की फेवरेट हैं आरती सिंह 

विशाल बोले- आरती होगी सबसे पहले एलिमिनेट

विशाल आदित्य सिंह ने कहा कि इन टॉप 6 कंटेस्टेंट में से सबसे पहले आरती सिंह बाहर होगी.

मां को स्क्रीन पर देख रोने लगीं रश्मि देसाई

रश्मि देसाई ने पूरे सीजन अपनी मां को बहुत मिस किया. बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में अपनी मां को स्क्रीन पर देख रश्मि खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. बाकी कंटेस्टेंट भी पैरेंट्स को देख काफी इमोशनल हो गए.

Advertisement
बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले शुरू

बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले शुरू हो गया है. शो की शुरुआत सलमान खान की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ हुई है. इसके अलावा सलमान ने शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट को इंट्रोड्यूस किया.

ग्रैंड फिनाले में ऐसा होगा सलमान खान का लुक

रोमिल चौधरी ने बताया कौन बन सकता है बिग बॉस 13 का विनर?

बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे रोमिल ने कहा- 'गेम के हिसाब से देखूं तो आसिम बहुत ही नया टैलेंट है. सिद्धार्थ ने भी अच्छा गेम खेला है. लेकिन आसिम ने जैसे गेम खेला है वो भी बहुत शानदार है. मैं चाहता हूं कि इन दोनों में से कोई एक जीते.'

बिग बॉस 13 की ट्रॉफी संग वायरल सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो

सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस की ट्रॉफी संग फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में सिद्धार्थ ने बिग बॉस की ट्रॉफी को हाथ में लिए हुए हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि फैंस ने बिग बॉस की ट्रॉफी संग सिद्धार्थ की फोटो को एडिट कर वायरल कर दिया है.

सुनील ग्रोवर की होगी एंट्री

शो में सुनील ग्रोवर नकली अमिताभ बच्चन के रूप में नजर आएंगे. इस दौरान का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें वे बिग बी के गेटअप में हैं और सभी का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बिग बॉस फिनाले में सलमान की दबंग परफॉर्मेंस

बिग बॉस फिनाले में सलमान खान डांस का तड़का लगाएंगे. वो सॉन्ग जानम समझा करो और स्वैग से करेंगे सबका स्वागत पर डांस करेंगे. ऑल ब्लैक लुक में सलमान खान काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement