Advertisement

पारस छाबड़ा पर भड़कीं हिमांशी खुराना, लड़कियों की इज्जत करने की दी सलाह

बिग बॉस के घर में ज्यादातर शांत रहने वाली हिमांशी घर से बाहर आकर कंटेस्टेंट्स से जुड़े कई खुलासे कर रही हैं. हाल ही में हिमांशी खुराना ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए पारस छाबड़ा को लड़कियों की इज्जत ना करने पर खूब लताड़ा.

हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

बिग बॉस 13 में पंजाब की ऐश्वर्या राय यानी हिमांशी खुराना का सफर खत्म हो गया है. बिग बॉस के घर में ज्यादातर शांत रहने वाली हिमांशी घर से बाहर आकर कंटेस्टेंट्स से जुड़े कई खुलासे कर रही हैं. हाल ही में हिमांशी खुराना ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए पारस छाबड़ा को लड़कियों की इज्जत ना करने पर खूब लताड़ा.

Advertisement

हिमांशी ने पारस को क्या कहा?

दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले शेफाली जरीवाला ने ये बोला था कि वो असीम को सिर्फ इसलिए हग और किस करती थीं ताकि सबको लगे कि उनके बीच सब नॉर्मल है और हिमांशी के साथ उनका कनेक्शन बना रहे. सीक्रेट रूम से सिद्धार्थ और पारस घरवालों पर नजर रखे हुए थे. शेफाली के इस कमेंट पर पारस ने शेफाली का मजाक बनाया था और इसके बाद भी पारस ने शेफाली के बारे में काफी स्टेटमेंट्स दीं. पारस के इस बिहेवियर से नाराज हिमांशी ने सोशल मीडिया के जरिए उनपर अपना गुस्सा निकाला.

हिमांशी ने लिखा था- पारस को लड़कियों की इज्जत करनी चाहिए. उन्हें मैनर्स सीखने की जरूरत है. उन्हें अपने बिहेवियर का जरा भी पछतावा नहीं है और वो लगातार वहीं चीजें कर रहे हैं. शेफाली के प्रति पारस का बिहेवियर बहुत खराब है.

Advertisement

बता दें कि बिग बॉस के घर में भी पारस और हिमांशी एक दूसरे से ज्यादातर लड़ते हुए ही दिखाई देते थे. दोनों एक दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते थे. पारस हिमांशी के फिगर पर कमेंट करने के साथ उनकी मिमिक्री भी करते थे, जो हिमांशी को बिल्कुल भी पसंद नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement