Advertisement

BB: इस कंटेस्टेंट को सबसे स्ट्रॉन्ग मानती हैं हिमांशी, शहनाज के लिए कही चौंकाने वाली बात

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शो में एंट्री करने जा रहे हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एक नाम शहनाज गिल की पंजाबी इंडस्ट्री की कॉम्पीटीटर हिमांशी खुराना का भी शामिल है.

हिमांशी खुराना हिमांशी खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शो में एंट्री करने जा रहे हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एक नाम शहनाज गिल की पंजाबी इंडस्ट्री की कॉम्पीटीटर हिमांशी खुराना का भी शामिल है. शो में एंट्री करने से पहले हिमांशी ने एक नए इंटरव्यू में शहनाज संग अपने रिश्तों और शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स के बारे में अपने विचार बताए हैं.

Advertisement

शहनाज संग कैसा है हिमांशी का रिश्ता?

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में हिमांशी ने शहनाज संग अपने रिश्तों के बारे में कई बातें साझा की हैं. हिमांशी ने कहा- 'मैं जानती हूं कि घर में हम दोनों पहली बार एक दूसरे का सामना करने वाले हैं. वो मुझे देखकर काफी शॉक्ड होगी. मैं अपने दिल में नफरत रखकर घर में नहीं जाना चाहती, मैं उसके प्रति काफी न्यूट्रल हूं. मैं उसके खिलाफ कोई कमेंट पास नहीं करूंगी, लेकिन वो ऐसा जरूर करेगी. अपने शो के स्ट्रैटिजी के बारे में हिमांशी ने कहा- मैं घर मे सबसे बॉन्ड बनाने की कोशिश करूंगी. कुछ प्लान नहीं करूंगीं.'

हिमांशी से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या शहनाज घर में रियल हैं या फेक? इस सवाल का जवाब में हिमांशी ने कहा- 'मैं शो में उसके रियल और फेक होने के बारे में तय नहीं कर सकती हूं. लेकिन उसकी रियल लाइफ को देखा जाए तो वो शो में फेक है. हालांकि, वो गेम के लिए परफेक्ट हैं. लेकिन वो शो में जो भी खुद को दिखा रही है वो रियल लाइफ में बिलकुल अलग है. जैसे वो शो में कोयना पर कमेंट करती थी, वैसे ही मुझ पर भी करती है. वो मासूम नहीं है, मैं उसकी रियल साइड देख चुकी हूं.'

Advertisement

हिमांशी के मुताबिक बिग बॉस का सबसे अच्छा गेम खेलने वाला कंटेस्टेंट कौन है?

इंटरव्यू में हिमांशी ने बताया कि उन्हें लगता है कि रश्मि देसाई शो में सबसे अच्छा गेम खेल रही हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि शो में कोई भी गंदा गेम नहीं खेल रहा है, लेकिन जहां तक पारस की बात है तो उसका गेम कमजोर होता जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement